–दो नाबालिगों के साथ सामूहिक दुष्कर्म का आरोप,
– आठ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
-10 लाख की मांग पूरी नहीं होने पर वीडियो किया वायरल
-अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद मामले का हुआ खुलासा
ख़बरहक़
पुन्हाना/मेवात
नूंह ज़िला के पुन्हाना थाना के एक गांव में धार्मिक शिक्षा की तालिम हासिल करने जा रही दो नाबालिगों लड़कियों के साथ आठ लोगों द्वारा सामुहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि नाबालिगों को बहला-फुसलाकर, जादू टोना कर व धन के लालच में अपने रिश्तेदारों से संपर्क कराकर इस अपराध को अंजाम दिया गया है। आरोपियों ने जब दोनों नाबालिग लडकी व लडक़ों के अश्लील फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर वायल किये तो परिजनों ने इसकी पुन्हाना थाने में षिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आठ नामजद लोगों के खिलाफ अवैध हथियार के बन पर सामुहिक दुष्कर्म करने व पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में पीडित पिता ने बताया कि उसकी व उसके पडोसी की नाबालिग लडक़ी गांव के एक घर में खुले लड़कियों के मदरसे में धार्मिक शिक्षा व उर्दू की तालिम लेने के लिए जाती थी। पीड़ित का आरोप है मदरसा संचालक हसन मोहम्मद के रिश्तेदार वारिश व उसका दोस्त तैय्यब का मदरसे में आना जाना था। जिन्होंने मौलवी को धन का लालच देकर दोनों नाबालिगों पर जादू टोना करवाकर अपने चंगुल में फंसा लिया और रेप किया। लगातार दुष्कर्म करने के साथ-साथ आरोपियों ने लड़कियों के अश्लील फोटो वीडियो बना लिए और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए अपने काम को अंजाम देते रहे।
10 लाख की मांग पूरी नहीं होने पर वीडियो किया वायरल.-
पीड़ित पिता का आरोप है कि गत 22 नवंबर को मदरसे संचालक हसन मोहम्मद, व गांव के जाहूल हक, फखरुद्दीन, मुस्ताक, यूनूस व मुस्तफा ने दो आरोपियों से ठगी करने व षड्यंत्र के तहत आरोपी तैय्यब व वारिस को लड़कियों के साथ अपने पास बुलाया। दोनों आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उन लड़कियों को उनके पास ले गए। जहां आते ही आरोपियों ने उन्हें गनपांइट पर लेकर मारपीट शुरू कर दी और उनके अश्लील फोटो व वीडियो लेकर उनसे 10 लाख रूपये की डिमांड की। आरोपी तैय्यब व वारिस ने अपने परिजनों को बुलाकर आरोपियों को 6 लाख रूपये दे दिए और 4 लाख रूपये कुछ दिनों में देने का वादा किया। जब कुछ दिनों बाद दोनों आरोपियों ने पैसे नहीं दिए तो उन्होंने 7 फरवरी को दोनो नाबालिग लड़कियों की बनाई हुई अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वीडियो वायरल हुआ तो परिजनों ने लड़कियों से वारदात के बारे में पूछताछ की तो लड़कियों ने परिजनों को सारी आपबीती बताई।
जांच अधिकारी एसआई अंजू सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है, जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाऐगा।
No Comment.