मेवात में अध्यापकों की कमी का मामला फिर विधानसभा में गूंजेगा
-शहरों में सर्कल रेट पर पांच फीसदी लगाए टेक्स को सरकार ने वापस लिया।
– कांग्रेस विधायक दल के उप नेता आफताब अहमद ने भाजपा सरकार को बताया पलटू सरकार
यूनुस अलवी
मेवात
मेवात में अध्यापकों की भारी कमी का मामला एक बार फिर विधानसभा सत्र में जोरदार तरीके से उठाया जाएगा वहीं हरियाणा सरकार द्वारा शहरों में सर्कल रेट पर लगाए गए 5 फ़ीसदी टैक्स के आदेश को वापस लेने पर कांग्रेस विधायक दल के उपनेता चौधरी आफताब अहमद ने भाजपा को पलटू सरकार यानी अपने वादों से बार-बार पलटने वाली सरकार बताया।
विधायक चौधरी आफताब अहमद का कहना है कि मेवात में करीब 110 से अधिक सरकारी सकूल बिना अध्यापकों के चल रहे हैं इसके अलावा मेवात में सैकड़ों अध्यापकों के पद खाली हैं। यह मामला उन्होंने पिछले विधानसभा सत्र में उठाया था। उस समय मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने वादा किया था कि एक महीना के अंदर मेवात में अध्यापकों की कमी को पूरा कर दिया जाएगा। आफ़ताब का कहा अभी तक सरकार की ओर से विधायकों के साथ केवल एक बैठक आयोजित की गई है जबकि अध्यापकों की भर्ती के बारे में या मेवात में अध्यापकों की नियुक्ति के संबंध में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। उन्होंने कहा इस बार मेवात के तीनों विधायक अध्यापकों की कमी के मुद्दों के अलावा अन्य मुद्दों को भी जोर-शोर तरीके से उठाएंगे।
आफ़ताब अदमद का कहना है कि हरियाणा सरकार द्वारा हाल ही में शहरों में जमीनों के सर्कल रेट पर 5 फ़ीसदी टैक्स लगाने के आदेश दिये थे। जिसके विरोध में विधायक दल के नेता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में सरकार को काम रोको प्रस्ताव का नोटिस भेजा गया था जिससे घबराकर सरकार ने अब 5 फीसदी के आदेश को वापस ले लिया है। आदेश वापस लेने पर कांग्रेस विधायक दल के उपनेता चौधरी आफताब अहमद ने भाजपा को पलटू सरकार यानी अपने वादों से बार-बार पलटने वाली सरकार बताया। आफताब अहमद ने कहा भाजपा सरकार पर कांग्रेस विधायकों के दबाव में ऐसे एक दर्जन आदेशों को वापस ले चुकी है जिनसे आम नागरिक प्रभावित होता है।
No Comment.