पांच साल बीत जाने के बाद भी आईटीआई को नहीं मिला बिजली कनेक्शन
-बच्चों को गर्मी के मौसम में करनी पड़ती है पढ़ाई
यूनुस अलवी
मेवात
पुन्हाना उपमंडल के कस्बा पिनगवां स्थित आईटीआई में पिछले पांच साल से बिजली का कनेक्शन ना होने से जहां छात्रों को पढ़ाई के समय परेशानियों सामना करना पड़ रहा है वही बिना बिजली के करोड़ों रुपए मशीने धूल फांक रही है।
सरकार ने करोड़ों रुपए की लागत से पिनगवां कस्बे में आईटीआई भवन का निर्माण कराया लेकिन पांच साल बीत जाने के बाद विभाग आईटीआई में बिजली का कनेक्शन तक नही लगवा सकी है।
आईटीआई में बिजली की सुविधा ना होने से शिक्षा ग्रहण करने आने वाले बच्चे बिना प्रेक्टिकल के ही पढ़ाई करते है। जिन उपकरणों से बच्चे सीखना चाहते है आज वे उपकरण धूल फांक रहे है। बिजली ना होने से संस्थान में छात्र केवल थ्योरी ही पढ़ पाते हैं प्रैक्टिकल की पढ़ाई नहीं हो पा रही है। बिना बिजली के पानी न होने कारण छात्र और अध्यपको को खरीद कर पानी पीना पड रहा है। बिजली की सुविधा न होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। छात्रों को 3 साल बिना कुछ सीखे ही निकल गये है।
आईटीआई के अनुदेशक विद्यानन्द का कहना है कि आईटीआई संस्थान ने बिजली कनकेशन राशि भी जमा कर दी है। 11000 किलो वाट की लाइन भी आईटीआई तक लग चुकी है। बिजली निगम ने बिजली का ट्रांसफार्मर भी आईटीआई में लगा रखा है । जब बिजली कनेक्शन का नंबर आया तो विभाग के एसडीओ ने एतराज लगा कर फाइल को रद्द कर दिया
बिजली निगम विभाग के एसडीओ नीरज कुमार ने बताया कि आवेदन करते वक्त कागजी कार्रवाई पूरी ना होने के कारण फाइल को करीब 6 महीना पहले रद्द कर दिया गया था। अब दोबारा से आवेदन करना पड़ेगा, उसके ही बिजली का कनेक्शन दिया जाएगा।
फोटो:- पिनगवां स्थित आईटीआई की बिल्डिंग
No Comment.