5 बच्चों के पिता का शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप,पुलिस जांच में जुटी
यूनुस अलवी
मेवात
नूंह ज़िला के महुँ चोपड़ा पर 5 बच्चों के पिता का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया, मृतक जुम्मा राजस्थान के गांव खानपुर मेवान का रहने वाला है। परिवार वाले हत्या की आशंका जता रहे है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मृतक के भाई रशीद ने बताया कि जुम्मा मंगलवार सुबह करीब 5 बजे अचानक गायब हो गया था। उसे किसी ने फोन कर बुलाया था। जब वह शाम तक नही आया तो उन्होंने उनकी लोकेशन जांच की तो केवल एक किलोमीटर दूर तक की लोकेशन मिली थी। उसके बाद उसे काफी तलाश किया। रशीद का कहना है कि महुँ चोपड़ा पर उसकी बुआ रहती है। जिन्होंने रशीद के महुँ चोपड़ा पर मृत पाए जाने की आज सुबह जानकारी दी है। रशीद का आरोप है कि जुम्मा की चार पांच लोगों ने मिलकर हत्या की होगी। पुलिस उसकी कॉल डिटेल निकाले और आरोपियों की तलाश कर कठोर कार्रवाई करें।
ताऊ नसरू का कहना है कि कहना है कि जुम्मा मंगलवार की सुबह घर से निकला और गांव के अड्डा पर 6 बजे पहुंचा। उसके बाद जुम्मा को किसी ने 2 हज़ार रुपये आढ़ती को देने को दिये। जुम्मा ने वे पैसे भी पहुंचा दिये लेकिन उसके बाद जुम्मा का कोई पता नही चला।
राजस्थान के 5 बच्चों के पिता का मेवात के महु चोपड़ा पर मिले शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, फिलहाल उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उसके बाद ही जुम्मा की हत्या के कारणों का पता चल सकेगा।
अब ये तो जांच के बाद ही खुलासा हो सकेगा कि जुम्मा की पीछे कारण क्या रहे। हत्यारे उसे राजस्थान से मेवात क्यो लेकर आये। क्या हत्यारों के तार मेवात से जुड़े है। इस बात का खुलासा मृतक जुम्मा के फोन की कॉल डिटेल और पुलिस की जांच के बाद ही हो सकेगा।
No Comment.