नगर पालिका ने स्वच्छता के लिए बांटे कूड़ेदान।
ख़बरहक़
पुन्हाना,
पुन्हाना नगर पालिका प्रशासन द्वारा शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए शहर की मुख्य बाजार में कूड़ेदान वितरित किए गए। नगर पालिका प्रशासन द्वारा सभी दुकानदारों को स्वच्छता संबंधी नियमों का पालन करते हुए अपने आसपास गलियों को साफ सुथरा बनाए रखने की अपील की गई।
नगर पालिका पुन्हाना में कार्यरत सफाई दरोगा शहीद अहमद ने बताया कि सरकार के दिशानिर्देश अनुसार दुकानदारों को डस्टबिन वितरित किए गए हैं। तथा उनसे अपील की गई है कि सभी दुकानदार अपना कूड़ा कचरा डस्टबिन में इकट्ठा करें तथा अगले दिन नगर पालिका द्वारा लगाई गई कूड़ा गाड़ी में ही डालें। उन्होंने दुकानदारों को जानकारी देते हुए कहा कि सड़क पर कूड़ा डालने से नालियां जाम होती हैं। जिससे जलभराव की समस्या बन जाती है। अगर सभी दुकानदार कूड़ा डस्टबिन में डाल कर सीधा कूड़ा गाड़ी में डालेंगे तो जलभराव की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी और शहर को साफ सुथरा बनाए रखने में दुकानदारों का महत्वपूर्ण योगदान बन पाएगा। उन्होंने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर दुकानदार भारत, अंकुर, विजय, काकू, रामप्रसाद, राजेंद्र जैन, अभिषेक आदि मौजूद रहे।
फोटो:- दुकानदारों को कूड़ेदान वितरित करता नगर पालिका प्रशासन।
No Comment.