जिला में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले 2 मार्च से : उपायुक्त
– जरूरतमंद व्यक्ति को योजना का लाभ उपलब्ध करवाना सबका कार्य
रजिया सुलतान
नूंह/हरियाणा
जिला में आगामी 2 मार्च से आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार को उपायुक्त अजय कुमार ने मेलों की तैयारियों को लेकर समीक्षा की।
उपायुक्त ने कहा कि अंत्योदय मेलों के आयोजन से गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच एक उम्मीद बंधी है कि वे इज्जत के साथ अपना गुजारा कर सकते हैं। विभाग ध्यान रखें कि मेलों में आने वाले व्यक्ति लाइन में अंतिम छोर पर खड़े हैं और इनकी मदद हमारी जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। लेकिन समय ज्यादा लगने और जानकारी के अभाव में लोग इनका लाभ नहीं ले पाते थे। जरूरतमंद लोगों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए ही मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन किया जा रहा है। ताकि लोग एक ही स्थान पर सभी विभागों की योजनाओं की जानकारी लेकर अपनी इच्छा के अनुसार आवेदन कर सकें। उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्धारित तिथियों पर आयोजित किए जाने वाले मेलों की पहले से सभी तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि दूसरे चरण के तहत अंत्योदय मेले 2 मार्च से 17 मार्च, 2022 तक आयोजित किए जाएंगे। इन मेलों में अधिकारी चिन्हित परिवारों के साथ बातचीत कर उन्हें परामर्श देंगे। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को इन मेलों के आयोजन से संबंधित कार्यक्रम तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी एमएमएपीयूवाई के तहत चिन्हित परिवारों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताएं ताकि वे योजनाओं को भलि-भांति समझ सकें और इनका लाभ उठा सकें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि इस योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की न्यूनतम अस्वीकृति हो, यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, यदि आवेदक एक विशेष योजना के लिए पात्र नहीं है तो उसका आवेदन अन्य विभागों को अग्रेषित किया जाना चाहिए ताकि उसे अन्य कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ कर उसका लाभ पहुंचाया जा सके।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डा. सुभिता ढाका ने बताया कि सरकार के निर्देशों के अनुसार आगामी 2 मार्च को से दूसरे चरण के तहत मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया जाएगा। मेलों के आयोजन स्थल पर सहायता केन्द्र भी बनाए जाएंगे। ताकि वहां से कोई भी व्यक्ति किसी भी विभाग की योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके। सबसे पहला मेला 2 मार्च को नूंह ब्लॉक के खंड इंडरी खंड के बीडीपीओ कार्यालय में 3 मार्च को तावडू ब्लाक में, 4 मार्च को फिरोजपुर-झिरका में लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 7 मार्च को पिनगवां ब्लॉक के लिए और 8 मार्च को पुन्हाना ब्लॉक के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन किया जाएगा तथा 9 मार्च को नूंह बीएल, एमसी मेले का आयोजन होगा।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डा. सुभिता ढाका, एसडीएम सलोनी शर्मा, एसडीएम पुन्हाना मनीषा शर्मा, एसडीएम फिरोजपुर- झिरका रणवीर सिंह, एसडीएम तावडू सुरेन्द्रपाल, मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी राजूराम, लीड बैंक मैनेजर पंकज सिन्हा, जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन : लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में मुख्यमंत्री अंतोदय परिवार उत्थान मेलों की तैयारी के लिए आयोजित प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए जिला उपायुक्त अजय कुमार।
No Comment.