सुकार्य संस्था ने आकांक्षी जिला नंूह विषय पर आयोजित किया सेमिनार
-पोषण स्वास्थ्य विशेषज्ञ और जिला अधिकारियों ने लिया भाग
यूनुस अलवी
पुन्हाना
सुकार्य संस्था की ओर से आकांक्षी जिला नंूह विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमें पोषण, स्वास्थ्य, जनस्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ और जिला अधिकारियों ने भाग लिया। यह आयोजन संस्था की अध्यक्ष एवं फाउंडर श्रीमती मीरा सतपथी के नेतृत्व में आयोजित हुआ। यह आयोजन आकांक्षी जिला नूह एवं भारत के लोगो के स्वास्थय एवं पोषण में सुधार के लिए किया गया। इस अवसर पर देश के जाने- माने पोषण स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने भाग लिया एवम अपनी राय रखी। जिला नूंह से सीएमओ डा सुरेंद्र कुमार यादव, एवं डीआईओ डा बसंत कुमार ने भी भाग लिया एवम अपनी राय रखी। सेमिनार में प्रतिभागी के रूप में एनजीओ, अधिकारी एवम पब्लिक हेल्थ एंड स्पेशलिस्ट ने भाग लिया और एनीमिया और कुपोषण पर रोकथाम एवं प्रबंधन के बारे में ज्ञान साझा किया और बेहतर भविष्य की परिकल्पना की।
No Comment.