यूक्रेन से पुनहाना पहुंचे दो छात्र
-परिवार और गांव वालों में खुषी की लहर
-सरकार उन्हें मुफ्त में भारत लेकर आई है
-हंगरी के रास्ते भारत पहुंचे आकिब खान
फोटो-यूक्रेन से वापिस लोटे आकिब खान परिवार के साथ
यूनुस अलवी
पुन्हाना
रूस और यूक्रेन के बीच हुए युद्ध की वजह से फंसे सैंकड़ों छा़त्रों मे से दो छात्र रविवार को पुन्हाना के गांव हींगनपुर और पिपरौली पहुंचे। छात्रों के गांव पहुंचते ही उनके परिजन और गांव वालों में खुषी का कोई ठिकाना नहीं रहा। छात्र और परिजनों ने भारत सरकार का धन्यवाद किया हैं।
पुन्हाना खंड के गांव हींगनपुर निवासी जफरूद्दीन का बेटा आकिब खान रविवार की षाम युक्रेन से अपने गांव पहुंचा। आकिब ने बताया कि वह अपने गांव आकर बेहद खुषी महसूस कर रहा है। वह यूक्रेन की राजधानी कीव से करीब 800 किलोटर मीटर दूर उजहोर्ट यूनिवर्सिटी में एमबीबीएम की पढ़ाई करता है। वह आज हंगरी के रास्ते भारत के दिल्ली हवाई अड्डा पहुंचा है। उसके साथ मेवात के अन्य गांवों से करीब 15 छात्र भी आये है। करीब 50 से अधिक छात्र युक्रेन में अभी भी फंसे हुऐ है। उन्होने बताया कि जिस जगह वे रहते थे वहां युद्ध के हालात नहीं बल्कि सामान्य है। फिर भी छात्रों में डर का माहौल बना हुआ था। उन्होने बताया कि उसने करीब 35 हजार रूप्ये की टिकिट बुक करा ली थी लेकिन अब भारत सरकार सभी छात्रों को मुफ्त में लाई है।
छात्र आकिब खान के दादा इमामुद्दीन, पिता जफरूद्दीन और मां ष्षबनम ने अपने बेटे के सकुषल घर लोटने पर अल्लाह का षुक्र और भारत सरकार का धन्यवाद किया है। उनका कहना है कि जब तक उनका बेटा घर वापिस नहीं लोटा थे काफी घबराहत और परेषान थे। उनहोने कहा कि जैसे उनकी बेटा सही सलामत लोटा है बाकी बच्चों को भी सरकार जल्द लेकर आये।
वही पुन्हाना के ही गांव पिपरौली निवासी आदिल पुत्र मुबारिक भी आज ही यूक्रेन से वापिस लोटा है। उनके आने से परिवार और गांव मे ंखुषी की लहर है।
![Khabarhaq](https://secure.gravatar.com/avatar/15f20dc3d1c27779a2505513cf2d721e?s=96&r=g&d=https://khabarhaq.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
No Comment.