Khabarhaq

यूक्रेन से पुनहाना पहुंचे दो छात्र -परिवार और गांव वालों में खुषी की लहर -सरकार उन्हें मुफ्त में भारत लेकर आई है -हंगरी के रास्ते भारत पहुंचे आकिब खान

Advertisement

यूक्रेन से पुनहाना पहुंचे दो छात्र
-परिवार और गांव वालों में खुषी की लहर
-सरकार उन्हें मुफ्त में भारत लेकर आई है
-हंगरी के रास्ते भारत पहुंचे आकिब खान

फोटो-यूक्रेन से वापिस लोटे आकिब खान परिवार के साथ

यूनुस अलवी
पुन्हाना

रूस और यूक्रेन के बीच हुए युद्ध की वजह से फंसे सैंकड़ों छा़त्रों मे से दो छात्र रविवार को पुन्हाना के गांव हींगनपुर और पिपरौली पहुंचे। छात्रों के गांव पहुंचते ही उनके परिजन और गांव वालों में खुषी का कोई ठिकाना नहीं रहा। छात्र और परिजनों ने भारत सरकार का धन्यवाद किया हैं।
पुन्हाना खंड के गांव हींगनपुर निवासी जफरूद्दीन का बेटा आकिब खान रविवार की षाम युक्रेन से अपने गांव पहुंचा। आकिब ने बताया कि वह अपने गांव आकर बेहद खुषी महसूस कर रहा है। वह यूक्रेन की राजधानी कीव से करीब 800 किलोटर मीटर दूर उजहोर्ट यूनिवर्सिटी में एमबीबीएम की पढ़ाई करता है। वह आज हंगरी के रास्ते भारत के दिल्ली हवाई अड्डा पहुंचा है। उसके साथ मेवात के अन्य गांवों से करीब 15 छात्र भी आये है। करीब 50 से अधिक छात्र युक्रेन में अभी भी फंसे हुऐ है। उन्होने बताया कि जिस जगह वे रहते थे वहां युद्ध के हालात नहीं बल्कि सामान्य है। फिर भी छात्रों में डर का माहौल बना हुआ था। उन्होने बताया कि उसने करीब 35 हजार रूप्ये की टिकिट बुक करा ली थी लेकिन अब भारत सरकार सभी छात्रों को मुफ्त में लाई है।


छात्र आकिब खान के दादा इमामुद्दीन, पिता जफरूद्दीन और मां ष्षबनम ने अपने बेटे के सकुषल घर लोटने पर अल्लाह का षुक्र और भारत सरकार का धन्यवाद किया है। उनका कहना है कि जब तक उनका बेटा घर वापिस नहीं लोटा थे काफी घबराहत और परेषान थे। उनहोने कहा कि जैसे उनकी बेटा सही सलामत लोटा है बाकी बच्चों को भी सरकार जल्द लेकर आये।


वही पुन्हाना के ही गांव पिपरौली निवासी आदिल पुत्र मुबारिक भी आज ही यूक्रेन से वापिस लोटा है। उनके आने से परिवार और गांव मे ंखुषी की लहर है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website