Khabarhaq

एडीसी ने दिए निर्देश मंडियों में आने वाले ट्रैक्टर व ट्राली पर लगे रिफ्लेक्टर टेप सडक़ सुरक्षा को लेकर एडीसी ने ली अधिकारियों की बैठक

Advertisement

एडीसी ने दिए निर्देश मंडियों में आने वाले ट्रैक्टर व ट्राली पर लगे रिफ्लेक्टर टेप
सडक़ सुरक्षा को लेकर एडीसी ने ली अधिकारियों की बैठक

 

रज़िया सुलतान

नूं ह 28 फरवरी :

अतिरिक्त उपायुक्त सुभीता ढाका ने अधिकारियों को निर्देश दिए है जिला में रोड सेफ्टी के लिए मंडियों में आने वाले ट्रैक्टर, ट्राली पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई जाए, ताकि रात के समय में टैक्टर, ट्राली से होने वाली सडक़ दुर्घटना को रोका जा सके। उन्होंने कार्यकारी अभिंयता लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडक़े) को निर्देश दिए कि अड़बर चौक पर जैबरा क्रोसिंग बनवाए ताकि पैदल सडक़ पार करने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो। अतिरिक्त उपायुक्त डा. सुभिता ढाका सोमवार को जिला सचिवालय के सभागार में सडक़ सुरक्षा समिति एवं सुरक्षित वाहन पोलिसी की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।
उन्होंने कहा कि जिला के तेरह स्थान सीसीटीवी कैमरे के लिए चिन्हित किए गए है उन पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य जल्द करें। अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दी गई स्कूलों की सूची पर कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए स्कूलों के सामने स्पीड बे्रकर, साईन बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें ताकि स्कूल के बच्चे दुर्घटना के शिकार न हो। अतिरिक्त उपायुक्त डा. सुभिता ढाका ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा हमारा मुख्य ध्येय है, इसमें किसी प्रकार की कोताही नही होनी चाहिए।
एडीसी ने बताया कि एसएचओ ट्रैफिक द्वारा जिला में 51 स्थान दुर्घटना के चिन्हित किए है इन स्थानों पर सडक़ दुर्घटना के कारण तथा इनको कैसे रोका जा सकता है इसके सुझाव भी दिए है। अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि बस स्टैंड के समीप आटो रिक्शा स्टैंड के लिए जगह चिन्हित करें, ताकि आटो रिक्शा के कारण सडक़ो पर जाम न लगे।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सडक़ सुरक्षा को लेकर सावधानी के साथ कार्य करें। कहीं भी अवैध कट नजर नहीं आना चाहिए। सांकेतिक बिंदु, जेबरा क्रॉसिंग, रिफ्लेक्टर आदि सही जगह पर लगे होने चाहिए ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से यातायात की व्यवस्था और सुगम होगी। सडक़ दुर्घटनाओं का अंदेशा भी नहीं रहेगा।
केएमपी हाईवे पर अवैध खोकों को हटाने के लिए संयुक्त ड्राईव चलाने के निर्देश देते हुए डा. सुभिता ढाका ने कहा कि केवल 21 ढाबों को केएमपी से हटाया गया है। इसके लिए निरंतर कार्यवाही करने की जरुरत है। पुन्हाना कोट व पुन्हाना शिकरावा रोड के गढ्ढïों के बारे में उन्होंने बताया कि इस पर कार्य शुरु हो चुका है। इस कार्य को तेजी से पूरा करें ताकि गढ्ढïों के कारण सडक़ दुर्घटना न हो। उन्होंने कहा कि यदि हम सडक़ दुर्घटना से किसी एक व्यक्ति की भी जान बचा देते है तो यह बहुत बडा कार्य है।
बैठक में समीक्षा करते हुए एडीसी ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले में इस वर्ष पुलिस ने सडक़ दुर्घटना रोकने में अच्छा कार्य किया है। उन्होंने बताया कि जनवरी 2021 में 54 तथा फरवरी 2021 में 44 तथा जनवरी 2022 में 10 तथा फरवरी 2022 में 31 सडक़ दुर्घटनाएं हुई है। बैठक के उपरांत अतिरिक्त उपायुक्त ने खनन विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें खनन अधिकारी ने बताया कि पिछले महीने 27 गाडिय़ों को इमपाउंड़ किया गया है तथा विभाग अवैध खनन को रोकने के लिए लगातार कार्यवाही कर रहा है।
बैठक में एसडीएम नूंह सलोनी शर्मा, एसडीएम पुन्हाना मनीषा शर्मा, एसडीएम फिरोजपुर-झिरका रणबीर सिंह, एसडीएम तावडू़ सुरेन्द्रपाल, सचिव आरटीए जितेश मलहोत्रा, डीएसपी अर्जुन सिंह, एसएचओ ट्रैफिक सोहन लाल, एएसआई बाबुलाल, कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण शमशेर सिंह, जिला वन अधिकारी विजेन्द्र सिंह, जिला नगर योजनाकार वेदप्रकाश, एचएसआईआईडीसी के एसडीओ आर.पी वशिष्ठï, ट्रैफिक मैनेजर नवनीत, रैडक्रास सचिव महेश गुप्ता, सीआई सतीश कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहें।
फोटो कैप्शन : अतिरिक्त उपायुक्त डा. सुभिता ढाका सोमवार को सडक़ सुरक्षा की समीक्षा बैठक लेती हुई।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website