धोखाधडी से बुलाकर 48500 रूपये लूटने और अवैध हिरासत में रखने का मामला दर्ज
-करीब 15 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज, आरोपी फरार
ख़बरहक़
पिनगवां
स्कूल का नक्सा बनवाने के नाम पर उत्तर प्रदेष के दो लोगों को मेवात बुलाकर उनसे 48 हजार 500 रूपये लूटने, अवैध हिरासत में रखने का मामला सामने आया है। पिनगवां पुलिस ने पीडित अभिषेक गुप्ता निवासी सहारनपुर की षिकायत पर करीब 15 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाष षुरू कर दी है।
जांच अधिकारी एएसआई राजकुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेष के सहारापुर निवासी अभिषेक गुप्ता ने षिकायत देकर आरोप लगाया कि नक्सा नवीस का कार्य करता है। उसके पास 7075173557 नंबर से फोन आया जिसने अपना नाम विजय बताया। विजय नाम के आरोपी ने फोन पर कहा िकवह एक स्कूल बना रहा है जिसका उसे नक्सा बनवाना है। उसके बाद वह आरोपियों के बताये हुऐ पता षिकरावा पर अपने साथी रोहित के साथ पहुंच गया। जहां हमें लेने दो मोटरसाईकल सवार आ गये। जो उन्हें एक जंगल की तरफ ले गये। जहां पहले से ही 10-12 आरोपी हथियारों से लैस मौजूद थे। आरोपियों ने सबसे पहले उनके फोन, कागजात और 48 हजार 500 रूपये छीन लिये। आरोपियों ने उन्हें काफी समय तक बंधक बनाकर रखा।
जांच अधिकारी ने बताया कि षिकायत के आधार पर करीब 15 लोगों के खिलाफ धोखाधडी, लूट और अवैध हिरासत में रखने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
No Comment.