ग्रामीण व सरकारी विभागों के साथ समन्वयक बैठक का आयोजन
ख़बरहक़
नूंह-हरियाणा
सोमवार को नूह खंड के हिरमथला गांव में ग्रामीण व सरकारी विभागों के साथ समन्वयक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सरपंच पूनम रानी ने की, यह प्रोग्राम सहगल फाउंडेशन के एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के ह्रदय ॓ परियोजना के तहत किया गया ।इस एलआईसी की ह्रदय परियोजना के तहत 5 गांव में किए जाने वाले कार्यों पर विस्तार से बताया गया , सहगल फाउंडेशन की एलआईसी कि ह्रदय परियोजना के परियोजना अधिकारी दीपक शर्मा ने परियोजना के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से बताया जिस में गांव के सभी तबकों के लिए कार्य योजना बनाई गई है । पब्लिक हेल्थ विभाग से बी आर सी खुर्शीद अहमद व जैकम ने पानी बचाने व पानी की उपयोगिता पर गांव के लोगों को जागरूक किया।
खंड शिक्षा अधिकारी श्री सिद्दीक अहमद ने बच्चों की अनिवार्य शिक्षा पर चर्चा की, तथा शिक्षा के महत्व के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया । ग्रामीणों ने खंड शिक्षा अधिकारी श्री सिद्दीक अहमद का गांव आने पर स्वागत किया ।स्वास्थ्य विभाग से डाक्टर नियाज़ ने ग्रामीणों को टीकाकरण व पोलियो के बारे में जानकारी दी ।स्वच्छ भारत मिशन से बी आर सी तालिम ने सफाई अभियान के बारे में जानकारी दी । सहगल फाउंडेशन से सहायक कार्यक्रम अधिकारी नासिर हुसैन ने एलआईसी कि ह्रदय परियोजना के तहत किए जाने वाले कार्यों में ग्राम समुदाय की भागीदारी पर जोर दिया । ग्राम समुदाय से गांव के विकास कार्यों में योगदान करने व उनकी देखरेख करने के लिए प्रेरित किया।अंत में सरपंच ने सभी का धन्यवाद किया ।इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग से सफी मौ, स्वास्थ्य विभाग से सुनीता ,, डिपो होल्डर, एक्स सरपंच अ, अजीज़, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकार्यकर्ता, तथा सहगल फाउंडेशन के एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस परियोजना से अंकुश जेई, सुनीता, मनीष, व प्रियंका तथा ग्राम विकास समिति सदस्यों, महिला नेतृत्व स्कूल सदस्यों, स्कूल प्रबंधन समिति सदस्य तथा ग्राम सभा के सदस्यों सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया।
No Comment.