नूंह शहर को शिक्षा, स्वास्थ और विकास में आगे बढ़ाने की मेरी कोशिश है : आफताब अहमद
यूनुस अलवी
मेवात
नूंह विधायक व हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने रविवार को नई धर्म शाला नूंह में शहर के लोगों की जन समस्याओं को सुना और उनके समाधान का आश्वाशन दिया व अधिकारियों से भी बात की। इस दौरान उन्होंने व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद को खिराजे अकीदत पेश की।
आफताब अहमद ने कहा कि उनकी कोशिश है कि नूंह को तालीम, स्वास्थ, सड़कों व विकास के लिए जाना जाए जिसके लिए उन्होंने अपनी कांग्रेस सरकार में नूंह में मेडीकल कॉलेज, मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज, मौलाना आजाद विश्वविद्यालय का रीजनल सेंटर, नूंह में सीनियर सैकेंडरी स्कूल, सालाहेडी में महिला कॉलेज, लघु सचिवालय, बादली पेयजल योजना आदि शुरू करवाए थे। बाकि कामों को भी आगे पूरा करवाने के लिए वो प्रयासरत हैं। उन्होंने मेवात में विकास कार्यों के लिए उस वक्त के मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा व पार्टी अध्यक्षा सोनिया गांधी का आभार व्यक्त किया।
लोगों ने विधायक आफताब अहमद को स्ट्रीट लाइट, सीवरेज पानी निकासी, नूंह में सेक्टर विकसित करने, पानी आपूर्ति जैसे कई मामलों को सुलझाने की गुहार लगाई।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि उन्होंने अपने पिछले कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में नूंह में सेक्टर विकसित करने की शुरूवात कराई थी लेकिन 2014 के बाद प्रदेश में बीजेपी सरकार व उस वक्त के स्थानीय विधायक की गैर जिम्मेदारी से परियोजना लटका दी गई। आफताब अहमद ने कहा कि नूंह में कांग्रेस सरकार आने के बाद सेक्टर विकसित करने का काम तेजी से किया जायगा। नूंह शहर की समस्याएं धीरे धीरे कम हो रही हैं और भविष्य में नूंह को विकास के लिए जाना जाएगा, ऐसी उनकी कोशिश रहेगी।
विधायक चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि उन्होंने अपने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में नूंह शहर में पीने के पानी की गुणवत्ता व व्यवस्था को 125 करोड़ रुपए से अधिक खर्च करके किया था कि अब भी जो जरुरत है उसे पूरा करने का काम करवाया जायगा। स्थानीय लोगों ने सीवरेज व्यवस्था का मामला उठाया तो विधायक ने आश्वस्त किया कि सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करवाया जायगा और इसके लिए वो जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश देंगे।
आफताब अहमद ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था का मामला उन्होंने हाल ही में मुख्यमंत्री की मेवात दौरे से पहले उठाया था लेकिन सरकार ने संज्ञान नहीं लिया लेकिन बीजेपी सरकार के इस रवेये के खिलाफ अगर विधान सभा में भी आवाज उठानी पड़ेगी तो उठाई जायगी लेकिन साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करवाया जायगा। उन्होंने शहर की गन्दगी को ठिकाने लगाने के लिए डंपिंग ग्राउंड मुहैय्या करवाने की बात कही। शहर में पार्कों व खेल मैदान पर भी ध्यान दिया जायगा।
आफताब अहमद ने बताया कि बीते दो सालों में उन्होंने नूंह शहर में दो नए फीडर चालू करवाएं है जिससे बिजली आपूर्ति पहले से बेहतर हुई है लेकिन अभी भी काफी काम करवाया जाना है।
आफताब अहमद ने कहा कि उन्होंने नूंह को शहीद हसन खान मेवाती मेडीकल कॉलेज का तोहफा दिया था और अब प्रयास कर रहे हैं कि नूंह सामान्य अस्पताल जो उनके वालिद ने बनवाया था उसे 200 बेड का किया जाए, इसके लिए उनके प्रयास जारी हैं।
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की जगह इस बार बहू मंजिली इमारत यहां बनवाई जाएंगी और शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और दुरुस्त किया जाएगा ताकि बेटियों व आम जन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि वो हर महीने अब ना केवल शहर में बल्कि अलग अलग वार्डों में जाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे।
पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद ने कहा कि स्थानीय विधायक चौधरी आफताब अहमद लगातार जनता की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करा रहे हैं और कांग्रेस कार्यकर्त्ता उनका साथ दे रहे हैं। इस बैठक में युवा कार्यकर्ताओं की भारी उपस्तिथि रही।
इस दौरान नूंह शहर के सैंकड़ो गणमान्य लोग मौजूद रहे।
No Comment.