आफताब अहमद ने यूक्रेन में फंसे छात्रों के अभिभावकों से की बात, सरकार जल्द छात्रों को भारत लाए
यूनुस अलवी
मेवात
हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वहां से सकुशल निकालने में असफल साबित रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बीजेपी प्रदेश के चुनावों के चक्कर में अपने छात्रों की विपदाओं को भूल चुके हैं।
बता दें कि खरक्यू नेशनल मेडीकल कॉलेज के एक बैंगलोर के छात्र नवीन एस जी की रूस बोर्डर से 40 किलोमीटर दूर बमबारी में मौत हो चुकी है। आफताब अहमद ने उन्हें खिराजे अकीदत पेश की।
सीएलपी उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि देश के लगभग 6000 व प्रदेश के 1500 छात्र रूस बोर्डर से 40 किलोमीटर दूर फंसे हुए हैं उन्हें भारतीय सरकार से कोई मदद नहीं मिल रही है जिससे छात्र परेशान हैं। मेवात के भी कई छात्र वहां फंसे हुए हैं। जिनके अभिभावकों से आफताब अहमद ने बात कर आश्वस्त किया है कि मेवात के बच्चों को वापस लाने के लिए वो आवाज को केंद्र सरकार के समक्ष भी उठाएंगे। मेवात के बाई गांव से जाहिद हुसैन के बच्चे अवैज हुसैन, रोहाना परवीन व पाटखोरी गांव के इसराइल के बेटे शाद अभी भी वहां फंसे हुए हैं।
यूक्रेन में भारत लौटे हथीन के पचानका गांव के सौकत आजाद के पुत्र सदफ आज़ाद ने कहा कि चौधरी आफताब अहमद उनके परिवार के संपर्क में रहे और उन्होंने वहां फंसे छात्रों के लिए आवाज उठाई लेकिन अभी भी वहां मेवात व देश के छात्र फंसे हुए हैं जिन्हें आज भी भारत सरकार की मदद की दरकार है।
नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारी को निभाने में नाकाम साबित हुई है अब मोदी सरकार बिना विलंब के देश के सभी छात्रों को वापस लाना चाहिए। सरकार किसी की भी हो उसकी प्राथमिकता नागरिकों की मदद की होनी चाहिए लेकिन दुर्भाग्य से बीजेपी सरकार जनता को प्राथमिकता देने के बजाय सत्ता व चुनावों को ज्यादा तवज्जो देती है जो गलत है।
Author: Khabarhaq
Post Views: 185
No Comment.