पिनगवां में 7 मार्च, पुन्हाना में 8 मार्च को लगाया जाएगा अंत्योदय परिवार उत्थान मेला-SDM
रज़िया सुलतान
ख़बरहक़, पुन्हाना
पिनगवां में 7 मार्च, पुन्हाना में 8 मार्च को लगाया जाएगा अंत्योदय परिवार उत्थान मेला पुन्हाना की एसडीएम मनीषा शर्मा ने पत्रकारों बताया कि लोगों की सालाना आमदनी बढ़ाने के मकसद से आगामी 7 व 8 मार्च को अंत्योदय मेला का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 7 मार्च को पिनगवां की 41 ग्रामपंचायतों और 8 मार्च को पुन्हाना की 50 ग्रामपंचायतों वे पुन्हाना नगरपालीका छेत्र के लाभार्थियों के लिए दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला पिनगवां आईटीआई परिसर और पुन्हाना की मिनी सचिवालय परिषर में लगाया जा रहा है। जिसमें संबंधित 18 विभागों के अधिकारी मौजूद रहेगें। जिसमे लोगो की 53 योजनाओ का लाभ दिया जाएगा। एसडीएम का कहना है कि सरकार की योजना है कि गरीब तबके के लोगों की आदमनी साल में कम से कम एक लाख 80 हजार रूपये करना है।
उन्होंने बताया कि मेले में उन्ही लोगो को बुलाया जाएगा जो अतिरिक्त उपायुक्त की जांच टीम में योग्य होंगे। सभी लाभार्थियों को जल्द सूचना दे दी जाएगी।
No Comment.