पुलिस कप्तान की नाकेबंदी योजना हो रही है सफल
-जिले में नाकेबंदी के दौरान मोटरसाईकल चोर, गोकसी आदि के आरोपी पकडे़
-नाकेबंदी पर अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मी होंगें सम्मानित
-जिले में नाकेबंदी के दौरान मोटरसाईकल चोर, गोकसी आदि के आरोपी पकडे़
-नाकेबंदी पर अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मी होंगें सम्मानित
फोटो-वरूण सिंगला एसपी नूंह
फोटो-नूंह के बडकली चौक पर रात के समय वाहनों की जांच करती पुलिस
यूनुस अलवी
ख़बरहक़, नूंह
नूंह जिला के एसपी वरूण सिंगला द्वारा करीब डेढ़ महिना पहले जिले में षुरू की गई नाकेबंदी का असर अब नजर आने लगा है। नाकेबंदी के दौरान नूंह जिला की पुलिस ने मोटरसाईकल चोर, गोतस्करी, शराब के मामलों, ऑवर लोडिंग सैंकडों मामले पकडने में कामयाबी हांसिल की है। नाकेबंदी पर अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस कप्तान सम्मानित करने जा रहे है। एसपी ने पूरे जिले में कुल 50 पुलिस नाके लगाए गए है।
एसपी वरूण सिंगला ने बताया कि नूंह जिला में अपराध की रोकधाम के मकसद से काफी नाकें लगाये गये है। इन नाकों के फायदे अब नजर आने लगे है। उनहोने बताया कि नूंह जिला में नाकेबंदी के दौरान करीब 20 मोटरसाईकल चोर, गोतस्करी के पांच, षराब के करीब पांच, ऑवरलोडिंग सहित पांच दर्जन से अधिक मामले और आरोपी पकडे गये है। एसपी ने बताया कि नाकों पर तैनात अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मी की सूचि बनाई जायेगी। तथा प्रथम, द्वितीय और तृत्तीय स्थान पर आने वाले नाकों की टीम को सम्मानित किया जायेगा। उन्होने कहा जिले में अपराध किसी भी कीमत पर बरदास्त नहीं होगा।
Author: Khabarhaq
Post Views: 481
No Comment.