दूसरे चरण में एसडीएम सलोनी शर्मा ने किया अंत्योदय मेले का अवलोकन
यूनुस अलवी
नूंह, 2 मार्च :
एसडीएम सलोनी शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को आजीविका के संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए अंत्योदय मेले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोडऩे में कारगर सिद्ध हो रहे हैं। सुश्री सलोनी शर्मा बुधवार को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के द्वितीय चरण के शुभारंभ अवसर पर खंड इंडरी में आयोजित अंत्योदय मेले का अवलोकन कर रही थी।
उपमंडल अधिकारी ना. सलोनी शर्मा ने कहा कि उपायुक्त के मार्गदर्शन में जिला में पहले चरण के मेलों का सफल आयोजन किया जा चुका है और आज से दूसरे चरण के मेलों का शुभारंभ हो गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में अंत्योदय की भावना के साथ सबका साथ-सबका विकास व सबका विश्वास जीतते हुए गरीब परिवारों की आय बढ़ाने के लिए कृतसंकल्प है। सरकार द्वारा प्रदेशभर में आयोजित किए जा रहे मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के माध्यम से समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया जा रहा है।
उपमंडल अधिकारी ना. ने कहा कि प्रदेश सरकार जनसेवा को समर्पित होकर अंत्योदय की भावना से अंतिम व्यक्ति के उत्थान में सराहनीय व उल्लेखनीय कदम उठा रही है। प्रदेश में गरीब परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना लागू की गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य अंत्योदय की भावना से जरूरतमंद को आर्थिक रूप से लाभांवित करना है। यह योजना गरीब उत्थान में मिल का पत्थर साबित हो रही है।
उन्होंने कहा इस योजना के तहत उन परिवारों को शामिल किया गया है जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपए से कम हैं और उनकी आय को एक लाख 80 हजार रुपए तक पहुंचाना प्रदेश सरकार का मुख्य लक्ष्य है। सरकार की ओर से तीन फेज में पात्रता निर्धारित की गई है और उसी अनुरूप योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों को अंत्योदय मेले से दिया जा रहा है।
उन्होंने मेले में लगी विभिन्न विभागों की योजनाओं को दर्शाती स्टॉल का अवलोकन करते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से रूबरू होते हुए विभागीय स्तर पर प्रदत्त सेवाओं को तत्परता से सरल तरीके से योजना का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर मुख्ययमंत्री के सुशासन सहयोगी राजूराम, जिला रोजगार अधिकारी रणजीत रावत, जिला समाज कल्याण अधिकारी सरफराज खान, बीडीपीओ विरेन्द्र सिंह, सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन : 2 व 3 इंडरी खंड के बीडीपीओ कार्यालय में आयोजित दूसरे चरण के अंत्योदय मेले के दौरान निर्देश देती हुई एसडीएम सलोनी शर्मा।
Author: Khabarhaq
Post Views: 230
No Comment.