:नूंह जिला के यूक्रेन में 41 बच्चे अध्ययनरत थे जिनमें से 11 बच्चे स्वदेश लौट आये, 30 जल्द लौटेंगे-उपायुक्त
यूनुस अलवी
मेवात
मेवात
यूक्रेन में फंसे नंूह जिला के विद्यार्थियों से जिला प्रशासन निरन्तर संपर्क में है। उपायुक्त अजय कुमार के दिशा निर्देशों के अनुरूप प्रशासनिक अधिकारी यूक्रेन में अध्ययन करने गए बच्चों के लिए सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों का अपडेट दे रहे हैं। गौरतलब है कि नंूह जिला के यूक्रेन में कुल 41 बच्चे अध्ययनरत थे जिनमें से ऑपरेशन गंगा के तहत 11 बच्चे स्वदेश लौट आये जबकि 30 बच्चे जल्द लौटें इसके लिए प्रभावी ढंग से प्रयास किए जा रहे हैं।
उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि विदेश में मौजूद जिला के विद्यार्थी पूरी तरह सुरक्षित है। अधिकांश बच्चे यूक्रेन व अन्य साथ लगते देशों में हैं और भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं। पूरी उम्मीद है कि भारत सरकार व प्रदेश सरकार के प्रयासों से शीघ्र ही उनकी भी स्वदेश वापसी होगी। केंद्र व प्रदेश सरकार उन्हें सुरक्षित स्वदेश लाने में अपना दायित्व सजगता से निभा रही है।
उन्होंने कहा कि वे धैर्य बनाये रखें और विदेश मंत्रालय के निर्धारित नियमों के तहत ऑपरेशन गंगा में अपनाई जा रही प्रक्रिया में भागीदार बनें।
भारत सरकार व हरियाणा सरकार के महत्वपूर्ण नंबर्स व जिन देशों से छात्रों की वापसी की जा रही है उन देशों में भारतीय दूतावासों के नंबर्स की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार व प्रदेश सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है। यूक्रेन में बढ़ते तनाव को लेकर वहां फंसे भारतीयों की सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की अफवाह या भ्रामक खबरों पर स्थानीय नागरिक ध्यान न दें।
Author: Khabarhaq
Post Views: 645
No Comment.