*जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने अंत्योदय मेले में दी सरकारी योजनाओं की जानकारी*
रज़िया सुलतान
पुन्हाना, 7 मार्च
आम जनता को राज्य सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों एवं कार्यक्रमों की जानकारी देने उद्देश्य से सूचना एवं जनसंर्पक विभाग के प्रचार अमले के कलाकारों द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सोमवार को आईटीआई पिनगवां में लगाए गए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेला में सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं व नीतियों का भजनों एवं गीतों के माध्यम से लोक गायन शैली में प्रचार किया गया। इस दौरान भजन पार्टी कलाकारों ने मेले में उपस्थित आमजन को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, परिवार पहचान पत्र, मेरी फसल मेरा ब्यौरा सहित लिंगानुपात सुधार में उठाए जा रहे कदमों के बारे में जागरूक किया।
इस मौके पर आम जनता ने सरकार द्वारा सात वर्षों में लागू की गई जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं की जानकारी ली और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के जागरूकता कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा आमजन को सरकार की योजनाओं की जानकारी देकर विभाग अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन कर रहा है।
———-
No Comment.