Khabarhaq

पिनगवां में लगा अंत्योदय मेला– -अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में 1265 में मात्र 358 लाभार्थी पहुंचे -18 विभागों की 53 योजनाओं का लाभ देने के मकसद से मेलों का आयोजन किया जा रहा है।

Advertisement

पिनगवां में लगा अंत्योदय मेला–
-अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में 1265 में मात्र 358 लाभार्थी पहुंचे
-18 विभागों की 53 योजनाओं का लाभ देने के मकसद से मेलों का आयोजन किया जा रहा है।

 
यूनुस अलवी

पुन्हाना/मेवात

पिनगवां स्थित आईटीआई परिसर में सोमवार को एक दिवसीय अंत्योदय परिवार उत्थान मेला का आयोजन किया गया। मेले के प्रति लोगों की खास दिलचष्पी नहीं देखी गई। मेले में कुल 1265 लोगों लाभा के लिए बुलाया गया था जिसमें मात्र 358 लाभार्थियों ने ही मेले का फायदा उठाया। पिनगवां खंड की 41 ग्रामपंचायतों में से चिन्हित कर लोगों को बुलाया गया था।
पुन्हाना की एसडीएम मनीषा षर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेष के गरीब परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना लागू की है, जिसका मुख्य उद्देश्य है कि हर परिवार की वार्षिक आय को एक साल में एक लाख 80 हजार रुपए तक पहुंचाना हैं। उन्होने बताया कि इस योजना में स्वरोजगार के लिए कृषि, मत्स्य, पशुपालन व डेयरी जैसे व्यापारिक, औद्योगिक क्षेत्रों में व्यवसाय के साथ-साथ स्किलिंग में निपुण करने के लिए कंप्यूटर, चालक, सिलाई कढाई आदि के प्रशिक्षण भी शामिल हैं। मेेले में 18 विभागों की 53 योजनाओं का गरीब लोगों का सीधा फायदा दिया जा रहा है।

पिनगवां खंड के 80 फीसदी लोग पषुपालन और अन्य महिला विकास निगम, पिछडा वर्ग निगम और जिला बाल कल्याण विभाग करीब 20 फीसदी फायदा उठाने के आवेदन किये है।
मेले में बहुत की कम लोगों के आने बारे एमडीएम ने बताया कि उच्च अधिकारियों से प्राप्त सूचि के अनुसार पिनगवां खंड के 1265 लोगों को बुलाया गया था जिसमें से 358 लोग पहुंचे है। उनका कहना है कि सभी लाभार्थियों को कई बार फोन से सूचना दी गई थी। उन्होने माना की फिलहाल किसानों का खेतों में काम चल रहा है हो सकता है व्यवस्था के चलते लोग मेले में न पहुंचे हैं।

फोटो कैप्शन- आईटीआई में आयोजित मेले का अवलोकन करती हुई एसडीएम मनीषा शर्मा।  

 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

2 Comments
Sakeel Ahmed Umri March 8, 2022
| |

इस मेले का किसी को नही बताया गया इस वजह से किसी को पता नही चल पाया msg जाते अधिकतर मेवात की जनता अनपढ़ है। 
सरकार मेवात फायदा पहुचाना चाहती तो सभी पहले बताया जाता जैसे कि बाकी जिलाओ में पहले ही सभी को बताया जाता है इस मेले के बारे मे।
दूसरी बार पिछली बार भी मेला लगाया था जिसमे काफी लोग पहुचे लेकिन किसी को कोई फायदा नही हुआ। इस वजह से कुछ को पता रहने के बाद भी इस मेले में शामिल नही हुए है। सरकार सवाल किया जाए आप पत्रकार भी इस सरकार कुछ नही पूछते हो।। कभी किया है आपने भी सवाल।

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website