जेजेपी ने पूर्व प्रत्याशी इकबाल जैलदार को किया नूंह का जिलाध्यक्ष नियुक्त-लिस्ट जारी होने पर समर्थकों ने मनाई खुशी*
यूनुस अलवी
मेवात
सोमवार देर शाम जेजेपी ने संगठन को मजबूती देते हुए छह नये जिलाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों की एक नई लिस्ट जारी की।जिसमें जिला नूह (मेवात) में जिला अध्यक्ष के तौर पर पुन्हाना के पूर्व प्रत्याशी इकबाल जैलदार को मेवात के जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।जिला प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि नई लिस्ट में पुन्हाना के पूर्व प्रत्याशी इकबाल जैलदार जिला नूंह( मेवात) के जिलाध्यक्ष होंगे व वरिष्ठ नेता तैयब हुसैन घासेडिया को प्रदेश सचिव बनाया गया है ।नई नियुक्ति से जेजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। आशा के अनुरूप सभी एकजुट हो, मेवात के विकास में अपना सहयोग करेंगे।मेवात की जनता के सुख-दुख के साथी बनकर उचित मांगों को पूरा कराने के लिए सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे।
जेजेपी प्रवक्ता योगेश हिलालपुरिया ने कहा कि इकबाल जैलदार ऐसी शख्सियत है जिन्होंने अपनी पद और प्रतिष्ठा कौम और समाज के हित लिए त्याग दिए।वह हमेशा अपने लोगों के बीच रहकर उनके मुद्दे उठाने वाले हैं। मेवातवासियों के साथ होने वाले अन्याय और अत्याचार के खिलाफ हमेशा अपना झंडा बुलंद रखेंगे।अपनी नियुक्ति पर पुन्हाना विधानसभा के जजपा के पूर्व प्रत्याशी व छिरकलौत गोत्र के चौधरी इकबाल जैलदार ने कहा कि पूर्व समय में भी उन्होंने व उनके वालिद मरहूम चौधरी इमाम खान ने अपनी कौम और समाज के लिए हमेशा लड़ाई और संघर्ष किया है। लोगों की आवाज और अपनी कौम के लिए कुछ कर गुजरने के जज्बे के कारण ही इस बार जजपा पार्टी ने उन्हें जिला अध्यक्ष बनाया है। अब वो जिले के लोगों की बात को और उनसे संबंधित मुद्दों को जमकर उठाएंगे। जेजेपी पार्टी की नीतियों व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा किए गए जनहित कार्यों को को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।
जेजेपी कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने उपरोक्त नियुक्ति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद डॉ अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला व प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह जी, पूर्व मंत्री हर्ष कुमार का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया।
Author: Khabarhaq
Post Views: 338
No Comment.