ग्रामीण नेतृत्व स्कूल के सदस्यों को सशक्त करने के लिए चलाया सत्र।
-कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला शिक्षा अधिकारी अब्दुल रहमान मौजूद रहे
रज़िया सुलतान
पुन्हाना
बुधवार को उपमंडल के गांव रहीडा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में सहगल फाऊंडेशन और नेस्ले की तरफ़ से चलाए जा रहे वृद्धि प्रयोजना के अन्तर्गत वी एल सी ग्रामीण नेतृत्व स्कूल की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें सभी सदस्यों को विभिन्न विभागों से आए अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारियां दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला शिक्षा अधिकारी अब्दुल रहमान मौजूद रहे और विशिष्ट अतिथि के तौर पर जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के खंड संयोजक संदीप शर्मा रहे।
कार्यक्रम में किया जिला शिक्षा अधिकारी अब्दुल रहमान ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में लड़कियां सबसे आगे हैं और ज्यादा से ज्यादा लड़कियों को शिक्षा दी जाए और समाज में जितनी ज्यादा शिक्षा दी जाएगी उतना ही देश उन्नति करेगा। खंड संयोजक संदीप शर्मा ने सरकार द्वारा चलाई जा रही जल जीवन मिशन योजना के बारे में और ग्राम जल एवं सीवरेज कमेटी के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से बताया। इस अवसर पर कॉर्डिनेटर अक्षय गिलबर्ट, अजीत कुमार, सलमान, सोनम, इरफान, अमजद खान अराफात नफीस जेहूल निक्कू रिहाना रुकसार अनवर अली इस मौके पर विशेष तौर पर उपस्थित रहें।
फ़ोटो:- ग्रामीणों को संबोधित करते जिला शिक्षा अधिकारी।
No Comment.