गांव कंसाली में एक लड़की ने लगाई फाँसी
ख़बरहक
नगीना
मेवात जिले के नगीना खंड के गांव कंसाली में एक लड़की द्वारा फाँसी लगा कर आत्मा हत्या करने का मामला सामने आया है। आत्म हत्या के कारणों का अभी खुलासा नही हो सका है। और परिजन भी खुलकर बोलने को तैयार नही है। फिलहाल पुलिस ने धारा 174 यानी इत्तिफाकन मौत का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। शव का मांड़ीखेड़ा के अल आफ़िया अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। लोगो का कहना है कि करीब एक साल पहले ही मृतक की शादी हुई थी।
गांव कंसाली में एक लड़की ने लगाई फाँसी
जांच अधिकारी लाल सिंह ने बताया कि साहिबा पुत्री कासम निवासी कन्साली द्वारा आत्म हत्या करने की पुलिस को करीब 12 बजे सूचना। वह पुलिस बल के साथ गांव कन्साली में मौके पर पहुंचे तो देखा कि लड़की ने फांसी लगा रखी है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।
No Comment.