Khabarhaq

ट्रक, ट्रैक्टर चालकों के गलत चालान पर आफताब अहमद ने प्रदेश सरकार को घेरा

Advertisement

ट्रक, ट्रैक्टर चालकों के गलत चालान पर आफताब अहमद ने प्रदेश सरकार को घेरा

नूंह विधायक व विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने मंगलवार को सदन में चालान और पुलिस प्रशासन के अमानवीय व्यवहार पर प्रदेश की बीजेपी जजपा सरकार को जमकर घेरा। आफताब अहमद द्वारा उठाए मामले में मंत्री मूल चंद शर्मा व मुख्यामंत्री मनोहर लाल खट्टर को सफाई देनी पड़ी और कहा कि पुलिस को भी व्यवहार सही करना चाहिए।

नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से कहा कि सरकार रेवाड़ी आईजी को नियुक्त करे और स्थानीय पुलिस प्रशासन व ख़ुद विधायक वाहन चालकों संग बैठक करेंगे जिसमें विधायक वाहन चालकों का पक्ष रखेंगे।

आफताब अहमद ने सदन में सवाल पूछा कि जनवरी 2018 से जनवरी 22 तक हर जिले में कितने ट्रक व ट्रैक्टरों का ओवरलोडिंग के लिए चालान काटा गया है और कितनी राशि वसूली गई है। मंत्री मूल चंद शर्मा ने बताया कि चार सालों में 125371 चालान ट्रक व ट्रैक्टर के काटे गए जिससे 537.81 करोड़ रुपए वाहन मालिकों से वसूला गया। नूंह जिले में 4591 चालान काटे गए और 30 करोड़ से अधिक राशि चालान में वसूली गई।

इस पर नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने वाहन चालकों की वकालत करते हुए कहा कि नूंह जिले में ना अवैध खनन होता है ना ही ओवरलोडिंग के ज्यादा मामले होते हैं फिर भी पुलिस प्रशासन ट्रैक्टर व ट्रक चालकों को परेशान करते हैं और पुलिस प्रशासन का रवैया सही नहीं है।

आफताब अहमद ने हाल में पुलिस लाइन नूंह पर हुए दुखद मामले का हवाला देते हुए कहा कि तीन दिन पहले एक अंडर लोड वाहन को पुलिस प्रशासन ऐसे पीछा करता है कि हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो जाती है और दर्जन से अधिक घायल हो जाते हैं। वहां मौजूद लोगों का आरोप है कि पुलिस ने वहां गोली भी चलाई जिससे हादसा हो गया। आफताब अहमद ने कहा कि ऐसे व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है और सरकार का फर्ज है कि वो पुलिस को बेलगाम होने से रोके।

आफताब अहमद ने कहा कि ओवरलोड वाहनों का चालान स्वाभाविक हो सकता है लेकिन अंडरलोड ट्रक व ट्रैक्टर ट्राली का चालान गलत है, किसान और आम जनता अपने घरों के लिए कुछ सामान लाती ले जाती है तो उसपर भी चालान सही नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वंम देखा है कि पुलिस प्रशासन ट्रैक्टर चालकों व ट्रैक चालकों को कई बार अनावश्यक रूप से परेशान करते हैं। ये उनके रोजगार पर एक हमला है।

मंत्री मूल चंद शर्मा ने बताया कि पुलिस प्रशासन ओवरलोड वाहनों का ही चालान करता है लेकिन अगर ऐसा मामला आता है कि पुलिस अनावश्यक रूप से परेशान कर रही है तो उनपर कारवाई की जाएगी।

वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी सीएलपी उप नेता आफताब अहमद को भरोसा दिलाया कि पुलिस प्रशासन भी अपने रवैए को सही करेगा लेकिन वाहन चालकों को भी रवैया सही करना चाहिए। इस पर आफताब अहमद ने कहा कि रेवाड़ी आईजी को नियुक्त करके स्थानीय पुलिस प्रशासन, विधायक नूंह व ड्राइवरों की बैठक करें और इन समास्याओं को सुलझाया जा सके। विधायक ने कहा कि वो खुद वाहन चालकों के पक्ष को रखेंगे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website