जमीनी विवाद को लेकर मारी गोली
– एक कि मौत 4 घायल
-घायलों को मांडीखेड़ा के अल आफ़िया अस्पताल में भर्ती कराया
– पुलिस कार्रवाई में जुटी
-जमीनी विवाद बना मौत का कारण
-,नूंह ज़िला के गांव नई का मामला
– गोली लगने ने 44 वर्षीय अख्तर की हुई मौत
यूनुस अलवी
मेवात/पुन्हाना
नूंह जिला के नई गांव में आपसी रंजिश के चलते एक ही परिवार में गोली लगने से एक 44 वर्षीय अख्तर नाम के आदमी की मौत जबकि 4 लोग घायल हो गए। घायलों को मांडी खेड़ा के अल- आफ़िया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
मृतक अख्तर के बेटे साहिल ने बताया कि गांव में उनकी एक जमीन है जिस पर उनका काफी समय से कब्जा है। रविवार को वह प्लाट की चारदीवारी करने के लिए प्रेशर लेकर आए थे। जब आरोपियों को पता चला तो वे लाठी-डंडे, फरसा और अवैध हथियारों से लैस होकर मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद आरोपी उसके मां-बाप से झगड़ने लगे जब परिवार वालों ने ऐसा करने का विरोध किया तो आरोपियों ने उन पर सीधी फायरिंग कर दी। जिसमें उसके पिता अख्तर की मौत हो गई जबकि मां असगरी के हाथ में गोली लगी, बहन सब्बा के सिर में पत्थर और उसकी पत्नी रशीदा जो गर्भवती है उसको पेट में लात घुसा मार मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया साहिल ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
जांच अधिकारी धर्म सिंह ने बताया की मृतक अख्तर हुसैन के बड़े बेटे साहिल की सिकायत पर फारुख इरसाद खालिद हनीफ उम्मर असफाक अजरुद्दीन वे तीन महिलाओं सहित 10 के खिलाफ हत्या वे अन्ये धाराओं के तहत मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है जल्दी ही आरोपियों को घिरफ्तार कर लिया जाएगा
Author: Khabarhaq
Post Views: 469
No Comment.