Khabarhaq

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टपकन के स्कूली बच्चों द्वारा विश्व जल दिवस के अवसर पर निकाली रैली

Advertisement

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टपकन के स्कूली बच्चों द्वारा विश्व जल दिवस के अवसर पर निकाली रैली

सुरक्षित होगा जल, तभी बचेगा कल :
नूंह, 22 मार्च : जल जीवन मिशन के तहत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की ओर से जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में विश्व जल दिवस मनाया जाएगा। उपायुक्त अजय कुमार के मार्गदर्शन में खंड नंूह के गांव टपकन के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विश्व जल दिवस के मौके पर जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली निकाली गई।
यह जानकारी देते हुए जिला सलाहकार नरेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि हर वर्ष विश्व जल दिवस जिले की ग्राम पंचायतों में मनाया जाता है। इस बार विश्व जल दिवस की थीम भूजल है। जल के संकट को ध्यान में रखते हुए हमें जल को सुरक्षित रखना होगा तभी हमारा कल सुरक्षित हो सकता है। धरती मां की कोख से जल लगातार नीचे जा रहा है जो चिंता का विषय बना हुआ है। इंसानों में होने वाली बीमारियों का कारण भी दूषित जल है। साथ ही गांवों-गांवों में जोहड़, तालाबों की लगातार होती कमी से भूजल रिचार्ज में कमी आई है जिस वजह से पेयजल संकट गहराता जा रहा है। इसी विषय पर चर्चा करने के लिए ग्राम जल एवं सीवरेज समिति सदस्य मीटिंग, स्कूली बच्चों के साथ संगोष्ठी, सामुदायिक रैली, सेमिनार के माध्यम से जन-जन को इस मुहिम से जोड़ा जाएगा ताकि जल की एक-एक बूंद को बचाया जा सके।
फोटो कैप्शन : 4 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टपकन के स्कूली बच्चों द्वारा विश्व जल दिवस के मौके जागरूकता रैली निकालते हुए।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website