राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टपकन के स्कूली बच्चों द्वारा विश्व जल दिवस के अवसर पर निकाली रैली
सुरक्षित होगा जल, तभी बचेगा कल :
नूंह, 22 मार्च : जल जीवन मिशन के तहत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की ओर से जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में विश्व जल दिवस मनाया जाएगा। उपायुक्त अजय कुमार के मार्गदर्शन में खंड नंूह के गांव टपकन के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विश्व जल दिवस के मौके पर जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली निकाली गई।
यह जानकारी देते हुए जिला सलाहकार नरेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि हर वर्ष विश्व जल दिवस जिले की ग्राम पंचायतों में मनाया जाता है। इस बार विश्व जल दिवस की थीम भूजल है। जल के संकट को ध्यान में रखते हुए हमें जल को सुरक्षित रखना होगा तभी हमारा कल सुरक्षित हो सकता है। धरती मां की कोख से जल लगातार नीचे जा रहा है जो चिंता का विषय बना हुआ है। इंसानों में होने वाली बीमारियों का कारण भी दूषित जल है। साथ ही गांवों-गांवों में जोहड़, तालाबों की लगातार होती कमी से भूजल रिचार्ज में कमी आई है जिस वजह से पेयजल संकट गहराता जा रहा है। इसी विषय पर चर्चा करने के लिए ग्राम जल एवं सीवरेज समिति सदस्य मीटिंग, स्कूली बच्चों के साथ संगोष्ठी, सामुदायिक रैली, सेमिनार के माध्यम से जन-जन को इस मुहिम से जोड़ा जाएगा ताकि जल की एक-एक बूंद को बचाया जा सके।
फोटो कैप्शन : 4 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टपकन के स्कूली बच्चों द्वारा विश्व जल दिवस के मौके जागरूकता रैली निकालते हुए।
No Comment.