वैश्विक नेटवर्किंग शिखर सम्मेलन दुबई में मुख्य स्पीकर होगें-मोहन सिंह अहलुवालिया
-सम्मेलन में 100 से अधिक देषों के करीब एक हजार फूड से जुडे लोग भाग ले रहे हैं
-मोहन सिंह अहलुवालिया मेवात के पिनगवां के रहने वाले हैं जो भारतीय जीवजंतु कल्याण बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य व ग्वाला गद्दी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है।
फोटो-मोहन सिंह अहलूवालिया
फोटो-दुबई राज घराना द्वारा मोहन सिंह अहलुवालिया को भेजा इंवेटेषन कार्ड
यूनुस अलवी
मेवात
मेवात के पिनगवां के रहने वाले हैं एंव भारतीय जीवजंतु कल्याण बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य व ग्वाला गद्दी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन सिंह अहलुवालिया को दुबई राज घराने ने आगामी 28 मार्च को दी एच होटल दुबई में होने वाले अंतर्राराष्ट्रीय वैश्विक नेटवर्किंग शिखर सम्मेलन में मुख्य स्पीकर बुलाया गया। सम्मेलन में 100 से अधिक देषों के करीब 1000 उन लोगों को बुलाया गया है जो फूड के निर्माता से जुडे हुऐ हैं तथा उनको टर्नऑवर 500 करोड से अधिक का है।
मोहन सिंह अहलुवालिया ने बताया कि यह मेवात के लिए एक गौरव की बात है। जो मेवात जैसे पिछडे क्षेत्र का एक बेटा अंतर्राराष्ट्रीय वैश्विक नेटवर्किंग शिखर सम्मेलन में दुबई के राज घराना द्वारा बतौर मुख्य स्पीकर आमंत्रित किया गया। उन्होने बताया कि वनस्पति आधारित खाद्य पर प्रोडेक्ट बनाने वाले लोगों को इस सम्मेलन में बुलाया गया है। उन्होने कहा कि वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों में प्रकृति वनस्पति आधारित खाद्य व्यवस्था क्यों आवश्यक है घटती रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती हुई बीमारियों का असर और मां के गर्भ में पैदा हो रही बीमारियों के निराकरण के लिए आवश्यक है वैश्विक वैदिक फूड जिस की प्रतिबद्धता वनस्पति की प्रतिबद्धता है और इसी प्रतिबद्धता के साथ हम खाद्य सामग्री के उपयोग से स्वस्थ विश्व का निर्माण कर सकते हैं और कल्याणकारी कार्यों के लिए मनुष्य की सोच को सिंचित कर सकते हैं साइंटिफिक तौर पर यह बात सिद्ध हो गई की व्यक्ति की खाद्य सामग्री का असर तो सोच और चिंतन के साथ व्यक्ति को आदमी से इंसान बनाता है यही वैश्विक वैदिक फूड है इसके अंदर समाहित है केमिकल फ्री फूड ऑर्गेनिक प्राकृतिक और वनस्पति आधारित खाद्य सामग्री जिसकी पूरे विश्व को आवश्यकता है। उपरोक्त मुद्दों पर वह सम्मेलन को सम्बोधित करेगें।
No Comment.