महान सपूतों का बलिदान हर पीढ़ी को करता देश सेवा के लिए प्रेरित : डीएसओ
– आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला में शहीदी दिवस के अवसर पर नूंह में निकली तिरंगा यात्रा
– तमन्ना ने शहीदों को नमन करते हुए तिरंगा यात्रा को दिखाई हरी झंडी
ख़बरहक़
नंूह, 23 मार्च :
आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला में शहीदी दिवस के अवसर पर खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा बुधवार को तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ। मुकेबाज खिलाड़ी तमन्ना ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू को नमन करते हुए तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने ने देश की खातिर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को आज शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मां भारती के इन महान सपूतों का बलिदान देश की हर पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा।
जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी निर्मला ने यात्रा के प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि शहीदी दिवस के अवसर पर तिरंगा यात्रा में भागीदार बनना शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है। स्टेडियम से आरंभ होकर तिरंगा यात्रा शहर के प्रमुख स्थानों से गुजरी। नगर वासियों ने जगह-जगह यात्रा में शामिल खिलाडिय़ों, स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस कर्मियों, शिक्षकों, प्रशासनिक अधिकारियों व विद्यार्थियों का स्वागत किया और शहीदों को नमन किया।
फोटो कैप्शन : अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी तमन्ना व जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी निर्मला शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू की फोटो पर पुष्प अर्पित करती हुई।
Author: Khabarhaq
Post Views: 231
No Comment.