आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन
ख़बरहक़
नंूह 23 मार्च :
शहीदी दिवस के अवसर पर महा निर्देशक आयुष विभाग के दिशा निर्देश के अनुसार डॉ मोहम्मद कमर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी के नेतृत्व में आयुष विभाग द्वारा एक आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन जाटव चौपाल नंूह में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जाकिर हुसैन हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक ने कैंप का दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया गया। डा. यशबीर गहलोत नोडल अधिकारी एवं एसआर मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि इस कैंप में लोगों को आयुष पद्धति द्वारा सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज किया गया। इस कैम्प में लगभग 217 लोगों को मुफ़्त में आयुष की औषदिया दी गई व योगा के बारे में बताया गया व 28 बीपी और 21 शुगर की जांच की गई। इस आयुष कैंप में लगभग 30 औषधीय पौधे मेहमानों व मरीजों को दिए गए। जाकिर हुसैन ने शहीदों को नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के उपरांत उन्होंने कहा कि आयुष विभाग में जिले में बहुत अच्छा कार्य कर रहा है। इस शिविर में डा. मनोज, डा. शशांक, डा. अब्दुल सलाम, डा. संजय, डा. अरुण,डा. अरशद, डा. राजबीर व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। डा. मोहम्मद कमर द्वारा शिविर में शहीदों को नमन किया व सभी आयुष विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का आयुष शिविर के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर दिनेश नागपाल महामंत्री युवा मोर्चा भाजपा, सचिन तंवर, गंगाराम सैनी, थान सिंह कश्यप, समय सिंह ,गोपाल माथुर, सुभाष मास्टर, मोहम्मद जैद, निर्मल भगत जी , हेमराज मंडल अध्यक्ष की उपस्थिति रहें।
Author: Khabarhaq
Post Views: 213
No Comment.