विकास एवं पंचायत मंत्री ने शहीदी दिवस पर शहीद सरदार भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को किया नमन : गांव में विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं : देवेन्द्र सिंह बबली
यूनुस अलवी
नंूह 23 मार्च :
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली ने शहीदी दिवस के अवसर पर गांधी ग्राम घासेड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि 2 साल में कोविड महामारी की वजह से विकास गति नहीं पकड़ पाया था। प्रदेश सरकार मेवात जिले के विकास को लेकर सीरियस है। उन्होंने कहा कि सीएम, डिप्टी सीएम, प्रदेश के हर क्षेत्र में जाएंगे मेवात भी उसका हिस्सा है, इसलिए यहां विकास की गति बढ़ाना है। पंचायत चुनाव को लेकर देवेंद्र बबली ने कहा कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है। फैसला आते ही सरकार इसके लिए तैयार है।
उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी, स्कूल मरम्मत, नए स्कूल निर्माण सहित 8-10 स्कीमों को गांव के अंदर लेकर जाएगा और गांव के रहन -सहन में काफी सुधार देखने को मिलेगा। पंचायत मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल और मैं स्वयं पंचायत विभाग में विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे। देवेन्द्र बबली ने कहा कि विकास करने के लिए धन की कोई कमी नहीं है। विकास फाइलों में दबकर न रहे धरातल पर समय सीमा में काम हो, लापरवाही मिली तो अधिकारियों से सख्ती से निपटा जाएगा। देवेंद्र बबली ने कहा परमात्मा ने उन्हें किसानी, व्यापार सब जगह नंबर 1 रखा है। अपनी पूरी लगन व निष्ठा से काम करेंगे और आने वाले समय में पंचायत विभाग को याद किया जाएगा। इसमें भी वह नंबर बनेंगे ऐसी वो कामना करते हैं। पंचायत मंत्री ने शहीदी दिवस पर आजादी दिलाने वाले वीर शहीदों को भी नमन किया एवं पुष्प अर्पित कर उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलने की बात कही। विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा है कि शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस पर आज मुझे उस धरती पर आने का मौका मिला है, जहां कभी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चरण पड़े थे। घासेड़ा सिर्फ एक गांव नहीं बल्कि एकता और सौहार्दपूर्ण वातावरण की वो मिसाल है, जिससे सीख लेकर पूरे देश को हम एकता और भाईचारे के सूत्र में बांध सकते हैं। आजादी के बाद जुल्मों के शिकार आपके पूर्वजों को जब देश छोडऩे के लिए मजबूर किया जा रहा था तो गांधी जी के भरोसे पर वे यहां रुके। उन्होंने कहा कि मैं खुद आजाद हिंद फौज के सेनानी के परिवार से होने के चलते बचपन से ही वीर सेनानियों की गाथाएं सुनता चला आ रहा हूं। आजादी की कीमत हमसे ज्यादा और कौन जान सकता है। उन्होंने बताया कि गांधी जी के दिए भरोसे पर 74 साल पहले आपके पूर्वज यहाँ रुके तो सही, मगर उनके देखे सपने कितने पूरे हुए, यह आज गांव की हालत देखकर पता लग रहा है। सात साल पहले घासेड़ा को आदर्श गांधी ग्राम घोषित किया गया, मगर यहां की हालत देख कर आज भी यह पिछड़ा हुआ ही नजर आता है। यह सब क्यों हुआ, ये गड़े मुर्दे उखाडऩे का न तो मुझे शौक है और न ही मेरे पास इतना समय है। मैं हमेशा विकास का नज़रिया रखता हूँ। इस गांव की समस्याओं के बारे में जब जनता और अधिकारियों ने मुझे बताया तो मैंने खुद यहाँ आकर देखने का फैसला लिया। आजादी के इतना साल बाद भी आजादी की लड़ाई में अग्रणी रहे गांव का विकास न हो पाना सोचने का विषय है। इस अवसर पर हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि इस गांव के जोहड़ के नवीनीकरण के लिए 300 लाख रुपये देने की घोषणा करता हूं। घासेड़ा गांव के ज्यादातर सभी रास्तों की समस्या के बारे में बताया गया है और उनके साथ लगती हुई नालियों की की समस्या के बारे में मुझे अवगत कराया गया है सभी गलियों के गंदे पानी की निकासी ग्रे वाटर मैनेजमेंट द्वारा की जाएगी और सारी गलियां पक्की जल्द से जल्द की जाएगी। उन्होंने कहा कि मेवात के सभी गांव में लाइब्रेरी और जिम की स्थापना की जाएगी जो गांव हमारे विभाग को पहले इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करा देगा उनको पहले चरण मैं 50 जिम और 50 लाइब्रेरी बनाई जाएंगी। इन सभी लाइब्रेरियों के ऊपर हाइब्रिड सोलर पैनल लगाकर दिन में लाइब्रेरी को बिजली दी जाएगी और रात को गांव की गलियों को रोशनी से जगमग रखा जाएगा। आज शहीदी दिवस के इस पावन अवसर पर मेरे मेवात की जनता को यह विश्वास दिलाता हूं कि गांधी जी के चरण जहां पड़े पूरे वहां से पूरे मेवात में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की जाएगी और मेवात जिले को सूखे कूड़े से जल्द से जल्द निजात दिलाई जाएगी। पंचायत मंत्री ने कहा कि स्वच्छता और शिक्षा जो गांधी जी का एक सपना था इसी के तहत आज मैं ही घोषणा करता हूं कि घासेड़ा गांव में 2 प्राइमरी स्कूल नए बनवाए जाएंगे। मैं आपका भाई बेटा गांधीग्राम घासेड़ा में यह विश्वास दिलाता हूं कि मेवात के विकास की गूंज कश्मीर से कन्याकुमारी तक गूंजेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस गांव में आज से ही विकास के काम शुरू हो जाने चाहिए तथा मुझे हर रोज की रिपोर्ट चाहिए। तीन महीने का समय काफी है ना विकास के लिए तो ठीक है, तीन महीने बाद मैं खुद फिर इस गांव में आऊंगा, तब तक ये इस गांव में विकास के सभी काम पूरे हो जाने चाहिए। इस मौके पर उपायुक्त अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, सीईओ जिला परिषद गजेंद्र सिंह, एएसपी उषा, डीएसपी सुरेश भड़ाना, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राकेश मोर, इसे पूर्व मंत्री ने हरियाणा पुलिस गारद की सलामी ली।
इस अवसर पर तैय्यब हुसैन घासेडियां, असरफ पूर्व सरपंच, वली मौहम्मद पूर्व जिला पार्षद, अशरफ मेवाती, अनवर खान, आस मोहम्मद पहलवान, हमीद हुसैन ने चांदी का मुकुट पहनाकर मंत्री का स्वागत किया।
फोटो कैप्शन : हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली बुधवार को नंूह जिला के घासेड़ा गॉव में जनसभा को सम्बोधित करते हुए।
फोटो कैप्शन : हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली बुधवार को नंूह जिला के घासेड़ा गांव में शहीदों को नमन करते हुए व पुष्प चढ़ाते हुए।
Author: Khabarhaq
Post Views: 224
No Comment.