Khabarhaq

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का बिसरू मेवात पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत : 

Advertisement

राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय का बिसरू गांव पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत :
यूनुस अलवी
नूंह, 23 मार्च :
हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने बुधवार को नूंह जिला के बिसरू गांव पहुंचे और हरियाणा हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन व भाजपा के वरिष्ठ नेता औरंगजेब के सुपुत्र सनाउल्ला खान व उनकी पत्नी को शादी की मुबारकबाद दी। औरंगजेब के निवास स्थान पर जलपान ग्रहण किया। आपको बता दें कि 20 मार्च को हरियाणा हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन चौधरी औरंगजेब के सुपुत्र सनाउल्ला खान का विवाह समारोह था।
बुधवार को उसी के दावत -ए -वलीमा में हरियाणा के महामहिम राज्यपाल ने शिरकत की। हरियाणा के महामहिम राज्यपाल इस दावत -ए -वलीमा में हेलीकॉप्टर से बिसरू पहुंचे। इस दौरान हेलीकॉप्टर को देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। हरियाणा के महामहिम राज्यपाल के बिसरू गांव पहुंचने पर उपायुक्त अजय कुमार व पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, एसडीएम मनीषा शर्मा व नौक्षम चौधारी, हरियाणा हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन औरंगजेब ने फूल मालाओं व गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। महामहिम राज्यपाल ने हरियाणा हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन औरंगजेब के निवास स्थान पर पहुंच कर वर और वधू को अपना आशिवार्द दिया और अपनी ओर से औरंगजेब के परिवार को उपहार भेंट किए। इस दौरान महामहिम राज्यपाल ने वर वधु सहित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी फोटो कराए और अपना आशीर्वाद दिया।
इस मौके पर मेवात के उपायुक्त अजय कुमार, मेवात पुलिस कप्तान वरुण सिंगला सहित जिले के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर हरियाणा हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन चौधरी औरंगजेब ने अपने निवास स्थान पर दावत-ए -वलीमा में पहुंचने पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि मेरे दावत -ए -वलीमा में पहुंचे महामहिम राज्यपाल ने वर वधू को आशीर्वाद देकर जो दुआओं से नवाजा है उसके लिए वे उनके आभारी रहेंगे।
फोटो कैप्शन :  हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय बिसरु गांव में पहुचने पर ग्रामीण स्वागत करते हुए।
फोटो कैप्शन :  हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय बिसरु गांव में पहुचने पर पुलिस गारद की सलामी लेते हुए।
Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website