Khabarhaq

-7.5 करोड की लागत से पुन्हाना के 3 गांवों में बनेंगे ग्राम सचिवालय : देंवेंद्र सिंंब बबली। -पुन्हाना विधानसभा में 50 करोड़ से अधिक योजनावों की मंत्री ने की घोषणा -कार्यक्रम में मंत्री दने सिंगार कलस्टर के 12 गांवों में करोडों रुपये से हो रहे विकास कार्यों का शिलान्यास किया – भुरू सरपंच द्वारा पैमा खेडा गांव में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे विकास एवं पंचायत मंत्री

Advertisement

-7.5 करोड की लागत से पुन्हाना के 3 गांवों में बनेंगे ग्राम सचिवालय : देंवेंद्र सिंंब बबली।
-पुन्हाना विधानसभा में 50 करोड़ से अधिक योजनावों की मंत्री ने की घोषणा
-कार्यक्रम में मंत्री दने सिंगार कलस्टर के 12 गांवों में करोडों रुपये से हो रहे विकास कार्यों का शिलान्यास किया
– भुरू सरपंच द्वारा पैमा खेडा गांव में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे विकास एवं पंचायत मंत्री

 

यूनुस अलवी

मेवात

प्रदेश के पंचायत राज्य मंत्री देवेंद्र सिंह बबली बुधवार को नुहू जिला के गांव पेमाखेड़ा पहुंचे। इस मौके पर उनका चांदी का गदा, चांदी का मुकुट, शॉल और पगड़ी बांधकर जोरदार स्वागत किया गया समारोह का आयोजन पेमाखेड़ा के सरपंच इरशाद और भुरू ने किया।

इस मौके पर उन्होंने पुनहाना विधानसभा के लिए करीब 50 करोड से अधिक की योजनाओं की घोषणा की। प्रदेश के पंचायती राज्य मंत्री देवेंद्र बबली ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि गांव के विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 6225 गांव ग्राम पंचायतों में 1000 लाइब्रेरी व उनके लिए भवन बनाए जाएंगे और सोलर लाइट लगाई जाएगी। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के हर गांव में जिम और पंचायत भवन बनाने की योजना है। पंचायत मंत्री ने कहा कि जिस गांव में विकास कार्य शुरू होंगे उनका पहले ही उसका चार्ट आम जनता के सामने सार्वजनिक लगाया जाएगा जिससे लोगों को पता चले कि इस विकास कार्य में क्या-क्या लगना है, जिससे पारदर्शिता आएगी। वहीं उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अपने कुर्तों की जेब हटा दें भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।


बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पंचायत राज्य मंत्री ने कहा कि अदालत का फैसला आते ही प्रदेश में पंचायत चुनाव करा दिए जाएंगे। प्रदेष सरकार पंचायत चुनाव कराने को पूरी तरह तैयार है।
उन्होंने कहा कि पुन्हाना के गांवों के विकास की कोई कमी नहीं रहेगी। पुन्हाना विधानसभा के 3 गांवों में 7.5 करोड रुपये की लागत से ग्राम सचिवालय जल्द बनाए जाएंगे। कार्यक्रम में मंत्री द्वारा सिंगार कलस्टर के गांवों में करोडों रुपये से हो रहे विकास कार्यों का शिलान्यास करने के साथ ही भुरू सरपंच की मांग पर दर्जनों गांवों में करोडों रुपये की लागत से विकास कार्यों की घोषणा भी की गई।


मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्य मंत्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में सरकार गांवों में तेजी से विकास कर रही है। गांवों में जोहड़ों के प्रबंधन पर काम किया जा रहा है। पैमा खेडा से लगते हुए गांवों में फ्री वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी। गांव के कच्चे रास्तों को पक्का कराया जाएगा। पैमा-घीडा से लगती हुई पुलिया का निर्माण कराया जाएगा। अगर गांवों के युवा सहमति करने के साथ ही भवन मुहैया कराते हैं तो विभाग द्वारा वहां पर युवाओं को कसरत के लिए जीम बनवाया जाएगा। युवाओं को कंपटीशन टैस्ट पास करने करने के लिए लाईब्रेरी बनाई जाएंगी। पैमा खेडा कलस्टर के सभी गांवों में फ्री वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी। पिनगवां में बने खेल स्टेडियम में सुवाओं को सुविधाएं दी जाएंगी। जहां पर पीने के पानी की दिक्कत है उन गांवों में आरओ लगवाएं जाएंगे।


इस अवसर पर भाजपा नैत्री नौक्षम चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र पटेल, भाजपा नेता एजाज खान, तैयब हुसैन घासेडिया, पुन्हाना भाजपा मंडलाध्यक्ष खिलौनी राम, बिसरू मंडलाध्यक्ष लेखराम गुर्जर, बिल्लू सरपंच पिनगवां, चेयरमैन इरशाद खान, अखलाक सरपंच, गुलाम नबी आजाद एडवोकेट, अल्ताफ सिंगार सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website