Khabarhaq

रमजान के महीने में बिजली व पानी की न रहे कमी : डा. बनवारी लाल  जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में सहकारिता मंत्री ने सुनी 12 शिकायतें, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

Advertisement

रमजान के महीने में बिजली व पानी की न रहे कमी : डा. बनवारी लाल 
जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में सहकारिता मंत्री ने सुनी 12 शिकायतें, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
यूनुस अलवी
नूंह , 24 मार्च :
हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि रमजान के महीने में बिजली व पानी की कमी नहीं रहने चाहिए। इसके लिए समुचित व्यवस्था का प्रबंध करें।
  सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल वीरवार को जिला सचिवालय के सभागार में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। विधायक आफताब अहमद ने मंत्री के सामने मांग रखी की रमजान के महीने में बिजली पानी के कारण लोगों को परेशानी न हो इस पर मंत्री ने कार्यकारी अभियंता बिजली व जनस्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि रमजान के महीने में बिजली पानी की समुचित व्यवस्था हो।
उन्होंने सरकारी जमीनों पर हुए अवैध कब्जों की शिकायत सुनते हुए अधिकारियों को निर्देश कि निशानदेही कराकर सरकारी जमीन के अवैध कब्जे हटाए जाए। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग इस पर तुरंत कार्यवाही करें।
   सहकारिता मंत्री ने हसमुद्दीन पुत्र श्री गनी उर्फ छतरु निवासी गांव आन्धाका की शिकायत 20 एकड़ फसल में खड़े पानी के कारण खराब हुई फसलों की शिकायत पर कार्यकारी अभियंता सिंचाई विभाग पलवल को निर्देश दिया कि वे जल्द से जल्द इस जमीन पर पानी के खड़े होने से खराब हुई फसलों का एस्टीमेट बनाकर उन्हें मुआवजा दिलवाने का कार्य करें।
    वली मोहम्मद पुत्र समसुद्दीन निवासी गांव कंसाली की शिकायत पर कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग को आदेश देते हुए मंत्री ने कहा कि वह गांव में पीने के पानी की सप्लाई का प्रबंध करें और जो भी व्यक्ति गांव में पानी के नल को खुला छोड़ता है उसका चालान काटने के लिए कमेटी बनाएं ताकि पानी व्यर्थ न बहे और जरूरतमंद को पानी उपलब्ध हो ताकि गर्मी के मौसम में लोगों को पानी संबंधी परेशानी से निजात मिल सके। उन्होंने कहा कि पानी अनमोल है, इसको बचाना हम सब की जिम्मेवारी है।
   सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने जाकिर पुत्र नजीर गांव मेवली के शिकायत पर जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि शिकायतकर्ता की पेंशन की दोबारा वेरिफिकेशन करवा कर इनको पेंशन दिलवाने का कार्य करें और आगामी बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। सहकारिता मंत्री ने रामरिख पुत्र मंगली निवासी गांव अगोन की शिकायत पर कार्यकारी अभियंता डीएचबीवीएन को निर्देश दिया कि वे आगामी 3 महीने में शिकायतकर्ता को टयूबल के लिए बिजली कनेक्शन देने का कार्य करें ताकि उन्हें फसल पैदा करने में कोई परेशानी ना हो। सहकारिता मंत्री ने कहा कि जिला में जो भी विकास कार्य हो वह नियमों के आधार पर और उचित समय में पूर्ण होने चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायत का समाधान होने पर शिकायत कर्ता के साथ-साथ अन्य दो गवाहों के हस्ताक्षर जरुर होने चाहिए ताकि वह कार्य से संतुष्टï हो सकें। बैठक में सहकारिता मंत्री ने 12 शिकायतों में से 10 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डा. सुभिता ढाका, एएसपी उषा, एसडीएम नूंह सलोनी शर्मा, एसडीएम पुन्हाना मनीषा शर्मा, एसडीएम तावडू सुरेन्द्र पाल, एसडीएम फिरोजपुर – झिरका रणवीर सिंह, नगराधीश अखिलेश कुमार, सीईओ गजेन्द्र सिंह, सचिव आरटीओ जितेश मलोहत्रा, डीएसपी सतीश कुमार, डीएसपी सुरेश भडाना, डीएसपी ममता खरब, विधायक नूंह आफताब अहमद, विधायक पुन्हाना मौ. इलियास, पूर्व विधायक नसीम अहमद, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेन्द्र पटेल सहित समिति के अन्य गैर सरकारी सदस्य व जिले के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहें।
फोटो कैप्शन :  सहकारिता मंत्री डा. बनवारीलाल जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए।
Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website