एएवाई, बीपीएल व ओपीएच कैटेगरी के कार्ड धारकों को मास मार्च का राशन वितरण का कार्य शुरु :
यूनुस अलवी
नूंह 24 मार्च :
एएवाई, बीपीएल व ओपीएच कैटेगरी के कार्ड धारकों को मास मार्च 2022 में हरियाणा सरकार द्वारा निर्धारित मात्रा में राशन प्रदान किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि मार्च 2022 का राशन सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एएवाई राशन कार्ड पर रेगुलर एलोकेशन के तहत 35 किलो गेहूँ प्रति राशन कार्ड 2 रुपए प्रति किलो से दिया जाएगा तथा एक किलो चीनी 13.50 प्रति/ एक किलो नमक प्रति राशन कार्ड 4.50 रुपए प्रति किलो प्रति किलो के हिसाब से दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त 5 किलोग्राम गेंहू अतिरिक्त तौर पर प्रति व्यक्ति/यूनिट नि:शुल्क प्रदान किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि बीपीएल राशन कार्ड पर मास मार्च 2022 में 5 किलो गेहूँ/प्रति व्यक्ति 2 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से एक किलो चीनी 13.50 रूपये प्रति किलो, एक किलो नमक प्रति राशन कार्ड 4.50 रुपए प्रति किलो प्रति किलो के हिसाब से दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त 5 किलोग्राम गेंहू अतिरिक्त तौर पर प्रति व्यक्ति/यूनिट नि: शुल्क प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ओपीएच राशन कार्ड पर मास मार्च 2022 में 5 किलो गेंहू/प्रति यूनिट 2 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से के अतिरिक्त 5 किलोग्राम गेहूँ प्रति व्यक्ति नि:शुल्क प्रदान किया जायेगा। हरियाणा सरकार द्वारा मास मार्च 2022 में एएवाई व बीपीएल राशन कार्ड धारको को गेंहू, नमक, चीनी, उपरोक्त निर्धारित कीमत अनुसार उपलब्ध करवाया जाएगा ओपीएच राशन कार्डो धारकों को केवल गेंहू व नमक उपरोक्त निर्धारित कीमत अनुसार उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त पीएमजीकेएवाई योजना के अंतर्गत उपरोक्त सभी श्रेणी के राशन कार्ड धारकों को 5 किलो प्रति व्यक्ति गेहूं नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। सभी राशन कार्ड धारकों से अनुरोध है कि वह डिपो धारकों से राशन की मशीन से रसीद स्लिप अवश्य प्राप्त करें। सभी निरीक्षकों को राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंस का सख्ती से पालना करवाने व सभी डिपो स्थलो को प्रतिदिन सुबह से देर शाम तक खुलवाने बारे निर्देश दे दिए गए है। यदि किसी डिपो धारक द्वारा सोशल डिस्टेंस में कोई कोताही बरती गई तो उसके विरुद्घ विभाग द्वारा कार्यवाही की जाएगी। यदि किसी बीपीएल, एएवाई, ओपीएच कार्ड धारक को डिपू धारक से उपरोक्त वर्णित राशन प्राप्त होने में कठिनाई आती है तो वह उसके निवारण के लिए जिला के कंट्रोल रूम दूरभाष नंबर 01267-274615 एवं स्टैट हैल्पलाईन टोल फ्री नंबर 1800-180-2087 व नूंह, तावडू़, फिरोजपुर-झिरका, पुन्हाना, पिनगवां, केन्द्रों से संबधित सहायक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग अधिकारी से संबंधित सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी नूंह, तावड़ू, पुन्हाना, पिनगवां, फिरोजपुर झिरका दूरभाष नंबर 9569992324 संपर्क कर सकते है।
Author: Khabarhaq
Post Views: 226
No Comment.