Khabarhaq

समर्पण’, – कुछ अलग करें और संतुष्टि महसूस करें 

Advertisement

समर्पण’, – कुछ अलग करें और संतुष्टि महसूस करें
ख़बरहक़
नूंह 24 मार्च:
“समर्पण” हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किया गया स्वैच्छिक कार्यक्रम (अवैतनिक) है। यह प्रदेश के शिक्षित बेटे-बेटियों, सेवानिवृत्त सरकारी एवं गैर-सरकारी नागरिक तथा अन्य विशिष्ट व्यक्तियों को एक मंच प्रदान करता है, जो दूसरों की सेवा करना चाहते हैं। साथ ही यह उन्हें हरियाणा के हर नागरिक के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई अनेक पहलों में सहयोग के लिए भी सक्षम बनाता है।
कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के लिए नोडल अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि समर्पण पोर्टल के माध्यम से पेश की गई स्वैच्छिक सेवाएं विभिन्न क्षेत्रों में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से जुड़ी हैं। इनमें शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, किसान कल्याण, कौशल विकास, पर्यावरण संरक्षण, खेल, सामुदायिक स्वच्छता, सोशल ऑडिट के माध्यम से सर्विस डिलीवरी और चरित्र निर्माण शामिल हैं। कोई भी इछित व्यक्ति अपनी पीपीपी आई.डी. का उपयोग करते हुए पोर्टल (www.samarpan.haryana.gov.in ) पर अपना पंजीकरण कर सकतें हैं और स्वैच्छिक सेवा के लिए अपनी रुचि के क्षेत्र का चयन कर सकतें हैं। पंजीकरण के बाद एक एसएमएस प्राप्त होगा जिसके बाद पोर्टल पर अतिरिक्त विवरण भरना होगा। इस प्रक्रिया के बाद सेवा से संबधिंत विभाग स्वत: एसएमएस और फोन के माध्यम से आपसे संपर्क करेगा।
    नोडल अधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि कौशल विकास के क्षेत्र से संबधित स्वैच्छिक सेवा देने के संबंध मे किसी भी सहायता के लिए कोई भी व्यक्ति अपनी नजदीकी आईटीआई के प्रधानाचार्य से किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर सकता है।
  उन्होंने इस कार्यक्रम के बारे में आगे बताते हुए कहा कि जैसा कि महात्मा गांधी ने कहा था कि स्वयं को खोजने का सबसे अच्छा तरीका दूसरों की सेवा में डूब जाना है। कहा जाता है कि यदि आप मात्र एक व्यक्ति के जीवन में भी बदलाव ला देते हैं तो आप संसार को सदा के लिए बदल देते हैं। यह मंच आपको ऐसा करने का अवसर देता है यह बात कोई महत्व नहीं रखती कि आपके पास क्या है और आपने क्या अर्जित किया है, बल्कि महत्व इस बात का है कि आपने दूसरों की ऊपर उठने में कितनी मदद की है। साथ ही इस बात का भी महत्व है कि आपने समाज से जो अर्जित किया है, उसे किस प्रकार समाज को लौटाते हैं।
Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website