Khabarhaq

मेवात पुलिस की बड़ी कामयाबी, 6 नशा तस्करों को 956 किलो 750 ग्राम गांजा व ट्रक के साथ गिरफ्तार किया। -एसपी वरुण सिंगला के पत्रकारों के साथ किया खुलासा

Advertisement

मेवात पुलिस की बड़ी कामयाबी, 6 नशा तस्करों को 956 किलो 750 ग्राम गांजा व ट्रक के साथ गिरफ्तार किया।
-एसपी वरुण सिंगला के पत्रकारों के साथ किया खुलासा

 

यूनुस अलवी
मेवात
एन्टी नारकोटिक सैल व सी0आई0ए0 तावडू को मिली बडी कामयाबी, अन्तर्राज्य 6 गांजा तस्कर 956 किलो 750 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार –
बरामद गांजा की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये –
पुलिस अधीक्षक नूंह, श्री वरुण सिंगला के नेतृत्व में जिला को नशा मुक्त करने के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी एन्टी नारकोटिक सैल व सी0आई0ए0 तावडू निरीक्षक सुरेन्द्र सिद्धु के नेतृत्व में गठित टीम ने ट्रक में भरे चावलों के भूसा के नीचे 32 प्लास्टिक कट्टों में छुपाकर गांजा ले जा रहे 6 नशा तस्करों को गिरफ्तार करके 956 किलो 750 ग्राम गांजा को गाडी ट्रक सहित बरामद करने में सफलता हासिल की –
पुलिस अधीक्षक नूंह, श्री वरुण सिंगला ने प्रैस वार्ता के दौरान बतलाया की आज दिनांक 29.03.2022 को गाडी ट्रक (12 टायरा) में चावलों के भूसा के नीचे 32 प्लास्टिक कट्टों में छुपाकर मादक पदार्थ गांजा भरकर ले जा रहे 6 नशा तस्करों को प्रभारी एन्टी नारकोटिक सैल व सी0आई0ए0 तावडू निरीक्षक सुरेन्द्र सिद्धु के नेतृत्व में गठित टीम ने नाकाबन्दी करके 956 किलो 750 ग्राम मादक पदार्थ गांजा सहित काबू किया है । पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना सदर नूंह में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है ।


प्रभारी एन्टी नारकोटिक सैल व सी0आई0ए0 तावडू निरीक्षक सुरेन्द्र सिद्धु ने बतलाया कि आज दिनांक 29.03.2022 को सहायक उप-निरीक्षक राजेश के नेतृत्व में उनकी टीम गस्त पर फिरोजपुर झिरका – नूंह रोड़, नजदीक नहर नाला आकेड़ा मौजूद थी । उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि आदिल पुत्र उस्मान निवासी गांव बुराका, मुकीम पुत्र हनीफ निवासी शिकारपुर, मिजान पुत्र सम्मा निवासी रुपडाका, सुशांत बिशोई नारायण निवासी भेजीपुर जिला गंजाम (उडीसा), अनुसुरेश पुत्र अनरंगा निवसी सालू जिला विजयनगर, (आंध्रप्रदेश) व दीपक राय पुत्र चन्द्रधारी निवासी इकोना जिला बक्सर, (बिहार)जो गाडी (12 टायरा) ट्रक बिना नम्बर जिसके अन्दर चावलों का भूसा भरा हुआ है में सैलूर आंध्रप्रदेश से भूसा के अंदर गांजा छुपाकर आदिल व उसके साथी बेचने के लिये तावडू बुराका लेकर जायेगें । जिस सूचना पर टीम के द्वारा नहर नाला आकेड़ा के सामने नाकाबन्दी करके उपरोक्त गाडी को 6 नशा तस्करों सहित काबू किया । काबू करके नाम पता पूछने पर ट्रक चालक सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम आदिल उपरोक्त व कंडैक्टर साइड बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मुकीम उपरोक्त व तथा गाड़ी में बैठे अन्य व्यक्तियों ने अपना नाम मिजान, सुशांत बिशोई, अनुसुरेश व दीपक उपरोक्त बतलाया । गाडी ट्रक बिना

नम्बर की नियमानुसार तलाशी लेने पर उसमें चावलों के भूसा के नीचे छुपाकर रखे 32 प्लास्टिक कट्टों में कुल 956 किलो 750 ग्राम गांजा बरामद हुआ । पुलिस ने गांजा के 32 कट्टों व गाडी ट्रक (12 टायरा) को कब्जा पुलिस में लेकर थाना सदर नूंह में उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नं0 171 दिनांक 29.03.2022 धारा 20-61-85 एन0डी0पी0एस एक्ट थाना सदर नूंह दर्ज कर आरोपियों को मुकदमा में नियमानुसार गिरफ्तार किया । उपरोक्त आरोपियों को आज माननीय अदालत में पेश करके पूछताछ के लिये पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा । रिमांड अवधि के दौरान नशा तस्करी के इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगो के बारे में नाम पता मालूम करके उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी ।
श्री वरुण सिंगला, भा0पु0से0 पुलिस अधीक्षक नूंह ने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है और नशा तस्करी का अवैध धंधा करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जायेगा तथा आमजन से भी अपील की है कि नशा तस्करों व किसी भी प्रकार के अपराध करने वालों की सूचना एन्टी नारकोटिक सैल तावडू के मो0न0 8930900297 व पुलिस अधीक्षक नूंह के मो0न0 8930900220 पर दें । सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा ।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website