नूंह ज़िला में केंद्रीय ट्रेड यूनियन के
बंद के आह्वान का नहीं रहा कोई असर
-बसें, बिजली और बैंक आम दिन की तरह चलती रही
फोटो-पुन्हाना के बस अड्डा पर सरकारी बस से सवारियां उतरती हुई
ख़बरहक़
मेवात
निजिकरण और कर्मचारियों की लंबित मांगो को लेकर केंद्रीय ट्रेड यूनियन के नेताओं द्वारा 28-29 को षुरू की गई दो दिवसीय हडताल का नूंह जिला के पुन्हाना और पिनगवां में कोई असर देखने को नहीं मिल। बैंकें हर रोज की तरह खुली रही, सरकारी बसें सारे दिन दौड़ती रही तथा बिजली विभाग पर भी कोई असर देखने को नहीं मिला।
पुन्हाना बस अड्डा इंचार्ज अरसद हुसैन ने बताया की पुन्हाना बस डीपो पर हड़ताल का कोई असर नही है। उनका कहना है की पुन्हाना बस अड्डा से पहली बस अपने निर्धारित समय सुबह 4 बजकर 40 मिनिट पर सीधी दिल्ली चली है और दूसरी बस जो सुबह 6 बजकर 30 मिनिट पर गुरूग्राम चली है। उनका कहना है कि पुन्हाना बस अड्डा से सभी बसें निर्धारित समय पर आ रही हैं और जा रही हैं। यहां हड़ताल का कोई असर नही है।
पिनगवां के खंड विकास अधिकारी एंव पुन्हाना खंड के नियुक्त डयूटी मजिस्ट्रेट सुरजीत सिंह ने बताया कि सोमवार को पुन्हाना में हडताल का कोई असर नहीं रहा यहां हर विभाग में सामान्य कार्य किये गये।
No Comment.