बीच सड़क पर खडे ट्रक में घुसी मोटरसाईकिल आदमी की मौत
ख़बरहक़
पिनगवां
स्थानीय ढ़ाणा रोड पर बीच सड़क पर खडे ट्रक के पीछे एक मोटरसाईकिल घुस गई जिससे एक आदमी की मौत मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाष षुरू कर दी है। चालक ट्रक सहित फरार है।
जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि गांव नकनपुर पुन्हाना निवासी यूसुफ पुत्र हसन मोहम्मद ने षिकायत देकर आरोप लगाया कि 26 मार्च की षाम उसका 55 वर्षीय उसका पिता हसन मोहम्मद अपनी मोटरसाईकिल जा रहा था। जब वे ढ़ाणा मोड पर मुडा तो सडक में बीच में बिना पार्किंग लाईट के ट्रक खडा कर रखा था। ट्रक मे कोइ इंडीकेटर ने होने व रात के करीब साडे दस बजे होने से अंधेरा हो गया था। ट्रक चालक की लापरवाही के चलते मोटरसईकिल ट्रक के नीचे घुस गई जिससे उसके पिता की मौत हो गई।
जांच अधिकारी का कहना है कि पीडित यूसुफ की षिकातय पर वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी और ट्रक की तलाष षुरू कर दी है। षव का पोटस्मार्टम कराकर परिजनो को सौंप दिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
No Comment.