दो बाईक सवारों ने व्यापारी से एक लाख 20 हजार छीने, मामला दर्ज, आरोपी फरार
यूनुस अलवी
मेवात
पुन्हाना-होडल मार्ग पर तारा भट्टा के पास दो अज्ञात मोटरसाइकिल लुटेरों ने एक व्यापारी से एक लाख 20 हजार रूपये लूट कर फरार हो गये। पुलिस ने पीडित की शिकायत पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाष शुरू कर दी है।
बिछौर थाने के सब इंस्पेक्टर एंव जांच अधिकारी अजय ने बताया कि होडल जिला पलवल निवासी मुकेश पुत्र बालकिशन ने शिकायत में बताया कि वह एक व्यापारी है जो तकादा के के एक लाख 20 हजार रूपये पुन्हाना से इकट्ठा कर मोटरसाइकिल से होडल जा रहा था। जब वह 24 मार्च की ष्षाम करीब 5 बजकर 45 मिनिट पर सिंगार गांव स्थित तारा भट्टा के पास पहुंचा तो बिना नंबरों की एक अपाची मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाषों ने उसका रास्ता रोक लिया और उससे एक लाख 20 हजार रूपये छीन कर फरार हो गये।
जांच अधिकारी ने बताया कि पीडित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाष शुरू कर दी है।
No Comment.