नगर निकाय व नगर निगम चुनावों के लिए कांग्रेस की नूंह में बैठक
यूनुस अलवी
मेवात
नगर निगम व नगर निकाय चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी ने आत्ममंथन शुरू कर दिया है, सोमवार को नूंह में कांग्रेस पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक इस संदर्भ में आयोजित हुई जिसमें कांग्रेस विधायक दल उप नेता चौधरी आफताब अहमद, पुनहाना विधायक चौधरी मोहम्मद इलियास, पूर्व विधायक हबीबुर रहमान, पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद सहित जिले के कांग्रेसी नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने अब्दुल हफीज जयपुरिया को नूंह में इस बैठक के लिए भेजा जहां कार्यकर्ताओं व पार्टी नेताओं से विचार विमर्श किया।
सीएलपी उप नेता नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने बताया कि कांग्रेस पार्टी आगामी नगर निकाय व निगमों के चुनावों के लिए तैयार है लेकिन प्रदेश की बीजेपी जजपा सरकार चुनावों से भाग रही है। पंचायत चुनावों को भी सालों से टाल रखा है, शायद बीजेपी सरकार हरियाणा में चुनावों से भाग रही है। आफताब अहमद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सही वक्त पर सही उम्मीदवार लोगों को देगी।
अब्दुल हफीज जयपुरिया ने कहा कि उन्होंने नूंह जिले के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं से बैठक कर उनकी राय जानी है, कांग्रेस पार्टी मजबूती से चुनाव लडेगी लेकिन चुनावों को प्रदेश सरकार लटका रही है l नूंह में पार्टी के सभी साथियों ने अपनी अपनी राय दी है, जिसे आलाकमान तक पहुंचा दिया जाएगा।
पुनहाना विधायक चौधरी मोहम्मद इलियास ने कहा कि मेवात में पार्टी मजबूती से इन चुनावों को लडेगी, पार्टी का हर कार्यकर्ता व नेता पार्टी के लिए समर्पित है।
पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी राय आज प्रवेक्षक के माध्यम से प्रदेश कांग्रेस व आला कांग्रेस कमान को भेज दी है, पार्टी जो भी फैसला करेगी वो सभी को मंजूर होगा।
इस दौरान सीएलपी उप नेता चौधरी आफताब अहमद, पुनहाना विधायक चौधरी मोहम्मद इलियास, पूर्व विधायक हबीबुर रहमान, पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद, इब्राहिम इंजीनियर, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मुबीन टेड, पार्षद मदन तंवर, राजू पार्षद, विष्णु सिंगला पूर्व चेयरमैन, कैलाश पार्षद, मकसूद सिकरावा, सहाबू कैराका, अख्तर चंदेंनी, नईम इकबाल, वीरेंद्र पप्पू, सन्नी बंसल पार्षद,
इक्का, साकिर लाहबास, मुबारिक मलिक सहित कई पार्षद मौजूद थे।
Author: Khabarhaq
Post Views: 315
No Comment.