3 दशकों से अधिक अपनी पत्रकारिता से लोग की आवाज को बुलंद करने वाले विनोद बंसल के परिवार के साथ पूरा हरियाणा पत्रकार संघ का परिवार खड़ा है : के. बी. पंडित
पुष्पेंद्र शर्मा
फिरोजपुर झिरका।
हरियाणा पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष के. बी पंडित ने विनोद बंसल पत्रकार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि 3 दशकों से अधिक अपनी पत्रकारिता के माध्यम से लोगों की आवाज को बुलंद करने वाले स्वर्गीय विनोद बंसल के परिवार के साथ पूरा हरियाणा पत्रकार संघ का परिवार है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार से हर संभव मदद दिलाने का पूरा प्रयास संगठन के द्वारा किया जाएगा और हरियाणा पत्रकार संघ की तरफ से हर संभव मदद की जाएगी।
हरियाणा पत्रकार संघ के प्रदेश सचिव धर्मपाल आर्य ने कहा कि दिवंगत पत्रकार विनोद बंसल की कलम और अदाकारी के सभी कायल है । पत्रकार जगत में हुई इस क्षति को पूर्ति नहीं किया जा सकता। उनकी लेखन की छाप और अदाकारी आज भी लोगों के जेहन में जिंदा है। उन्होंने कहा कि संगठन की ओर से हर संभव मदद उनकी परिवार की जाएगी ।
हरियाणा पत्रकार संघ के जिला प्रधान नरेश गर्ग ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि कहा कि विनोद बंसल की लेखनी के आज भी गुरु ग्राम सहित अन्य जिले तक के पत्रकार कायल है। उन्होंने कहा कि उन्होंने समाज को अपने परिवार से पहले माना और हमेशा समाज हित के लिए ही कार्य किए। हरियाणा पत्रकार संघ की ओर से आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद जिला प्रशासन, प्रदेश सरकार के माध्यम से आर्थिक मदद का पूरा प्रयास सभी साथियों की ओर से किया जा रहा है।
फोटो: प्रदेश अध्यक्ष केबी पंडित
प्रदेश सचिव धर्मपाल आर्य
जिला प्रधान नरेश गर्ग
Author: Khabarhaq
Post Views: 274
No Comment.