रमजान में बिजली के लिए बिजली अधिकारियों से मिले आफताब अहमद
यूनुस अलवी
मेवात,
नूंह विधायक व सीएलपी उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने सोमवार को जिले के बिजली अधिकारियों से पुराने रेस्ट हाउस में बैठक कर निर्देश दिए कि रमजान के पाक महीने में जिले में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। विधायक आफताब अहमद के साथ बैठक में बिजली विभाग के एक्शन कुलदीप अथरी, एसडीओ कुलदीप यादव व पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद मौजूद थे।
चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि रमजान के पाक महीना में मुस्लिम समाज के लोग लगभग पूरे समय इबादत करते हैं और भीषण गर्मी भी अब शुरू हो गई है। इसलिये पूरे मेवात जिले में रमजान माह में बिजली की आपूर्ति अच्छे से की जाए। उन्होंने कहा की रमजान में बिजली की अति आवश्यकता होती है और फिर गर्म मौसम में तो जरूरत और भी बढ़ जाती है इसलिए इस पूरे महीने पूरे 24 घंटे मेवात जिले को प्राथमिकता पर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि रोजेदारों को दिक्कत ना हो।
बिजली अधिकारियों ने विधायक आफताब अहमद को आश्वस्त किया कि बिजली को लेकर जिले के लोगों को कमी महसूस नहीं होने देंगे।
आफताब अहमद ने कहा कि वो इस संदर्भ में चंडीगढ़ में भी आला अधिकारियों से मांग करेंगे की रमजान में बिजली, पानी आपूर्ति की रोजेदारों को कोई दिक्कत पेश ना आए।
Author: Khabarhaq
Post Views: 268
No Comment.