नगीना बडकली चौक से नूंह तक 22 किलोमीटर युवाओं ने किया पैदल मार्च
-पैदल मार्च में महिला और बुजुर्ग भी रहे षामिल
-कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद व विधायक मम्मन खान ने भी लिया हिस्सा
-नूंह से राजस्थान बॉर्डर तक फोरलेन बनाने की कर रहे हैं मांग
-मेवात के तीनों कांग्रेस विधायक इस सड़क को फोरलेन बनाने का मुद्दा विधानसभा में उठा चुके हैं
यूनुस अलवी
मेवात
नूंह से राजस्थान बॉर्डर तक 248ंए राष्ट्रीय मार्ग को फोरलेन बनाने की मांग को लेकर बुधवार को मेवात के सैकड़ों समाजसेवियों व युवाओं ने बड़कली चोक से नूंह तक करीब 22 किलोमीटर पैदल मार्च कर सरकार से बनाने की मांग रखी। पैदल मार्च कर रहे सामाजिक कार्यकर्ताओं व इलाके के युवाओं की हौसला अफजाई के लिए कांग्रेस विधायक दल के उप नेता व नूंह से कांग्रेस विधायक चौधरी आफताब अहमद व फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मम्मन खान, राष्ट्रीय कुस्ती खिलाड़ी रजिया बानों, 65 वर्षीय वरिष्ठ समाजसेवी एवं हमारा अधिकार मोर्चा के संरक्षक पूर्व सरपंच फ़ज़रुद्दीन बेसर ने युवाओं के साथ पैदल मार्च में शामिल होकर होंसला अफजाई की। बाद में नूंह पहुंचकर उपायुक्त की मार्फत राष्ट्रपति और केंद्रीय परिवहन मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। बुधवार को सुबह करीब 10 बजे युवाओं ने बड़कली चौक से हाथों में बेनकर लेकर पैदल यात्रा षुरू की और 4 बजे नूंह मिनिसचिवालय पहुंचे।
—
नूंह से नोगावां तक फोरलेन बनाने की मांग, 22 किलोमीटर पैदल मार्च, नेता और महिलाओं ने भी दिया साथ।
—
65 वर्षीय वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व सरपंच फ़ज़रुद्दीन बेसर ने कहा कि 2008 में इस सड़क को फोरलेन बनाने के लिए तत्कालीन केंद्रीय मंत्री जयपाल रेड्डी ने नूंह में शिलान्यास किया था लेकिन तब से लेकर आज तक इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है जबकि मेवात के लोगों को बरगलाने के लिए राज्य सरकार कभी 297 करोड़ तो कभी 187 करोड रुपए का बजट में प्रावधान करने की घोषणा कर रही है। पिछले पांच साल में इस सडक पर तीन हजार से अधिक मौतें हो चुकी है। उन्होंने कहा जब तक सरकार नूंह से राजस्थान बॉर्डर तक इस खूनी सड़क को फोरलेन नहीं बनाती तब तक संघर्ष जारी रहेगा। उन्होने कहा गत वर्ष 30 मार्च 2021 को भी सैकड़ो सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ उसने भी 22 किलोमीटर तक पैदल मार्च किया था।
राष्ट्रीय कुस्ती खिलाड़ी रजिया बानों, कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष नेहा खान ने कहा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी मेवात कीं एक रैली में नंूह से राजस्थान बॉर्डर तक फोरलेन बनाने की घोषणा कर चुके है। जबकि वह बजट में 292 करोड रुपए के प्रावधान की बात कर चुके हैं हालांकि अब वह इस बात से इंकार कर रहे हैं। जब तक फोरलेन नहीं बनेगा तब तक संघर्ष जारी रहेगा
कांग्रेस विधायक दल के उपनेता एवं नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि वह अपने तीनों कांग्रेसी विधायकों के साथ विधानसभा में इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठा चुके हैं लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं है लेकिन अब मेवात की जनता जाग चुकी है। उन्होने कहा सिवा बयान बाजी के भाजपा सरकार ने पिछले 8 साल में फोरलेन बनाने पर कोई कार्य शुरू नहीं किया। उन्होंने कहा अब मेवात के युवा जाग चुके हैं सरकार को मजबूर होकर इस सड़क को फोरलेन बनाना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि 248ंए जो दिल्ली अलवर रोड है। यहां आए दिन हो रही मौतों की वजह से जो खूनी रोड के नाम से मशहूर हो चुकी है। सड़क को फोरलेन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे युवाओं को आफताब अदमद ने होंसला अफजाई करते हुए उनके साथ हमेशा खड़ा रहने का भरोसा जताया।
No Comment.