युवाओं का होंसला बढ़ाने पहुंचे आफताब अहमद, सरकार से 248 ए राष्ट्रीय राजमार्ग का काम पूरा करने की मांग
यूनुस अलवी
मेवात
नूंह विधायक व कांग्रेस विधायक दल उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने युवाओं द्वारा आयोजित किए पैदल मार्च को समर्थन देते हुए उनके बीच पहुंचे और पैदल यात्रा में शामिल हुए।
बता दें कि मेवात के स्थानीय युवाओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए गुड़गांव अलवर मार्ग के कार्य को बीजेपी सरकार द्वारा रोकने के खिलाफ पैदल यात्रा का आयोजन किया था। युवाओं ने पैदल चलकर नूंह लघु सचिवालय तक यात्रा की और इस कार्य को शुरू करने का आह्वान किया।
नूंह विधायक व सीएलपी उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार में इस सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा दिया गया था और गुड़गांव से नूंह तक काम पूरा हो गया था, लेकिन 2014 में बीजेपी सरकार बनने के बाद काम रोक दिया गया जिससे परियोजना लंबित पड़ी हुई है।
आफताब अहमद ने कहा कि सरकार के भेदभाव रवैए के कारण रोजाना इस सड़क मार्ग पर दुर्घटना हो रही हैं जिससे हजारों लोग अब तक जान गंवा चुके हैं, इन मोतों का जिम्मेदार प्रदेश की भाजपा सरकार है।
—
https://youtu.be/m2p-Fj0LYu0
नूंह से नोगावां तक फोरलेन बनाने की मांग, 22 किलोमीटर पैदल मार्च, नेता और महिलाओं ने भी दिया साथ।
—-
नूंह से नोगावां तक फोरलेन बनाने की मांग, 22 किलोमीटर पैदल मार्च, नेता और महिलाओं ने भी दिया साथ।
—-
आफताब अहमद ने कहा कि वो और उनके दोनों कांग्रेस विधायक इस मामले को विधानसभा में उठा रहे हैं और सड़क से लेकर विधानसभा तक लड़ाई लड़ी जा रही है। स्थानीय युवाओं द्वारा आयोजित पैदल मार्च प्रशंसनीय है , इन युवाओं को प्रोत्साहन देने के लिए और इस मांग को एक बार फिर ताकत देने के लिए वो इस पैदल यात्रा में शामिल हुए हैं।
आफताब अहमद ने कहा कि सरकारों का काम जनहित के काम पूरे करने का होता है लेकिन बीजेपी सरकार कांग्रेस की परियोजनाओं को लटकाने का काम लगातार कर रही है और मेवात के साथ तो भेदभाव भी कर रही है।
Author: Khabarhaq
Post Views: 209
No Comment.