आकांक्षी जिला के पैरामीटर पर डीसी ने की समीक्षा:
पिछले माह जिला की डेल्टा रैकिंग 18 वीं थी जो अब 9 पर पहुंची
यूनुस अलवी
नूंह 31 मार्च :
उपायुक्त अजय कुमार ने वीरवार की जिला सचिवालय के सभागार में कौशल विकास क्षेत्र में राज्य व केन्द्र की चल रही योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में चल रहें विभिन्न विभागों के प्रशिक्षण कोर्स के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा क्या-क्या चुनौतियां है और इसमें क्या सुधार ला सकते हैै इस पर भी विस्तार से चर्चा हुई। कौशल विकास के लिए नए सेंटर तथा क्या-2 आवश्यकता है विभाग वार डीसी ने जानकारी ली।
उपायुक्त ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के पोर्टल पर जो भी कौशल विकास के कार्यक्रम दिए जा रहें है, उन सब पर संबंधित विभाग डाटा अपलोड करें, ताकि डेल्टा रैकिंग में सुधार हो सकें।
आकांक्षी जिला के पैरामीटर पर चर्चा करते हुए डीसी ने बताया कि पिछले माह जिला की डेल्टा रैकिंग 18 वीं थी जो अब 9 पर आ गई है। डेल्टा रैकिंग में सुधार के लिए सभी विभाग मिलकर कार्य और डाटा समय पर फीड करें। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डा. सुभिता ढाका, नगराधीश अखिलेश कुमार, सीएमजीजीए राजूराम, आईटीआई प्रिसिंपल सुधीर कुमार, सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहें।
फोटो कैप्शन : 1 उपायुक्त अजय कुमार आकांक्षी जिला के पैरामीटरों की समीक्षा करते हुए।
Author: Khabarhaq
Post Views: 244
No Comment.