एक अप्रैल से होगा गेहूं की फसल खरीद का कार्य शुरू
– गेहूं का एमएसपी 2015 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित
यूनुस अलवी
नूंह 31 मार्च :
डीसी अजय कुमार ने कहा कि सरकार 1 अप्रैल से जिला की मंडिय़ों में गेहूं की फसल का खरीद कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसे अलावा चने व जौं की फसल भी 1 अप्रैल से ही खरीदी जाएगी।
उन्होंने बताया हरियाणा में रबी खरीद सीजन के दौरान गेहूं, चने व जौ की खरीद 1 अप्रैल से आरम्भ होगी जबकि सरसों की खरीद शुरू हो चुकी है। सरकार के निर्णय अनुसार गेहूं की खरीद 1 अप्रैल से शुरू होकर 15 मई तक चलेगी। रबी खरीद सीजन 2022-23 के दौरान प्रदेश में गेहूं, चने, जौ व सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए मंडियां व खरीद केंद्र खोले गए है। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग को मंडियों में सभी जरूरी व्यवस्था करने के निर्देश दे दिए गए हैं और कहा गया है कि खरीद प्रक्रिया के दौरान मंडी में आने वाले किसानों को कोई भी परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इस बार के रबी खरीद सीजन के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2015 रुपए प्रति क्विंटल, चने का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5230 रुपए प्रति क्विंटल, जौ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1635 रुपए प्रति क्विंटल और सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5050 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। गेहूं की खरीद खाद्य विभाग, हैफेड, हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन और भारतीय खाद्य निगम द्वारा की जाएगी। जबकि चने की खरीद हैफड द्वारा, सरसों की खरीद हैफड व हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा और जौ की खरीद भारतीय खाद्य विभाग, हैफड तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा की जाएगी।
Author: Khabarhaq
Post Views: 341
No Comment.