-चीफ जस्टिस रमन्ना से PIL NO. 180/2004 की सुनवाई तेज़ करने की मांग की।
-ऑल इंडिया यूनाइटेड मुस्लिम मोर्चा ने सुप्रीम कोर्ट की खिलाफ जंतर मंतर पर किया प्रदर्शन
सफी मोहम्मद
नई दिल्ली
ऑल इंडिया यूनाइटेड मुस्लिम मोर्चा के बैनर तले मोर्चा के दर्जनों कार्यकर्ता मेवात राजस्थान से दिल्ली के लिए रवाना हुये डॉ एम एजाज अली पुर्व सांसद के आह्वान पर शफ़ी मदारी के नेतृत्व में दर्जनों लोग दिल्ली के जंतर मंतर पर इखट्टा होकर सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ प्रदर्शन किया| प्रदर्शन कारी अपने हाथों में प्ले कार्ड लिए हुए थे | जो मुख्य न्यायधीश जस्टिस रमन्ना से PIL NO. 180/2004 की सुनवाई तेज़ करने की मांग कर रहे थे | प्रदर्शनकारियों का कहना था के सैकड़ों मुकदमों का फैसला इन 18 वर्षों में माननीय उच्तम न्यायलय के द्वारा किया गया,लेकिन करोड़ों दलित मुसलमानों के संवैधानिक अधिकार से जुड़ें मुकदमें को ठन्डे बस्ते में डाल कर सुप्रीम कोर्ट ने दलित मुसलमानों को मायूस किया है | वक्ताओं में मुख्य रूप से शब्बीर अहमद मंसूरी,अब्दुल हकीम हवारी,मोहम्मद शफी मदारी,मोहम्मद शहीद रंगरेज़,मोहम्मद फ़ज़ीलत हुसैन ने संयुक्त रूप से माननीय उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायधीश जस्टिस रमन्ना से PIL NO. 180/2004 पर सुनवाई तेज़ करने की गुहार लगाई | प्रदर्शन में मुख्य रूप से मोईनुद्दीन हवारी सभासद,नाज़िम सैफी, मोहम्मद आज़म,नेमतुल्लाह कमाल,युसूफ मंसूरी,मोहम्मद तौकीर इत्यादि मौजूद थे | मोर्चा के दिल्ली इंचार्ज मोहम्मद जहांगीर आलम ने आये हुए लोगों का शुक्रिया अदा किया |
No Comment.