जज मोहम्मद सगीर के खिलाफ लामबंद हुई हरियाणा की कई बार एसोसिएशन
-बार कौंसिल पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट के सदस्य प्रवेश यादव व गुरुग्राम बार के सचिव राहुल भारद्वाज पटौदी में आकर धरने पर बैठे
ख़बरहक़
पटौदी-हरियाणा
पटौदी बार के न्यायिक अधिकारी मोहम्मद सगीर द्वारा एक दीवानी मुकद्दमे के आदेश में वरिष्ठ अधिवक्ता बीरेंद्र चौहान के खिलाफ की गई अभद्र व मानहानि की मंशा से की टिप्पणी से खफा होकर पूरी पटौदी बार एसोसिएशन 9 मार्च से पिछले 22 दिनो से एक ही मांग को लेकर धरने पर बैठी हुई है । उनकी एक ही मांग है कि मोहम्मद सगीर को तुंरत प्रभाव से पटौदी से तबादला कर किसी अन्य स्टेशन पर भेज दिया जाए या फिर टर्मिनेट किया जाए।
परन्तु जब उच्च न्यायलय के प्रशासनिक जज के द्वारा भी आश्वासन देने पर भी इनका तबादला नही किया गया तो आज हरियाणा की कई बार एसोसिएशन पटौदी बार एसोसिएशन के समर्थन में लामबंद होने लगी है और विरोध में अदालत में एक दिन का वर्क सस्पेंड किया। जो दर्शाता है कि वकीलो ने आर पार की लड़ाई लड़ने का निर्णय कर लिया है । आज बार कौंसिल पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट के सदस्य प्रवेश यादव व गुरुग्राम बार के सचिव राहुल भारद्वाज पटौदी में आकर धरने पर बैठे व पटौदी बार ला समर्थन किया। बार कोंसिल के ही सदस्य अजय चौधरी व गुरुग्राम बार के प्रधान विनोद कटारिया ने पटौदी बार के समर्थन में गुरुग्राम की अदालत मे वर्क सस्पेंड कराया। पटौदी बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप यादव, सचिव मनीष यादव के नेतृत्व में सैंकड़ों अधिवक्ताओं ने पटौदी न्यायलय के प्रांगण में जोश भरे नारे व घोष लगाकर जज के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया। पटौदी बार के पदाधिकारियो ने बताता कि अब पटौदी बार के सभी अधिवक्ताओं ने सामूहिक फैसला किया है कि अब हम अपने सम्मान के साथ कोई समझौता नही कर सकते। हमे अपने सम्मान से छोटा कुछ भी नही चाहिए और हमारा सम्मान जज के तबादले के साथ ही मिलेगा।
अब हम इस जज को पटोदी में नह देखना चाहते। इस अवसर पर कुलजीत उप प्रधान अशोक शर्मा, सहसचिव विष्णु चौहान, कोषाध्यक्ष सुनीता राव, कुलजीत भाटोटिया, पूर्व विधायक रामबीर सिंह, विजय यादव, बीरेंदर चौहान, दिनेश शर्मा, बलबीर राघव,राजेश राव,सुधीर मुदगिल, सुरेंद्र धवन, महसिंह , राहुल यादव, अजित चौहान, तेजराम यादव, सुनील शर्मा, नदीम बेग, सोमदत्त, महेंद्र सिंह, आलोक यादव,मुकेश यादव, नरेश तंवर,रविन्द्र चौहान, विशाल चौहान, पूनम यादव, उर्मिला समगवां, बिमलेश यादव, राहुल धनखड़,विनोद लाम्बा, सुनील शर्मा, सुखबीर, बिशन सिंह चौहान,गौरव भारद्वाज,कृष्ण यादव, पंकज भारद्वाज,मुनेश मुदगिल, कोमल मुदगिल, आनन्द, व अन्य सैंकड़ो अधिवक्ता उपस्थित थे व सभी ने अपन रोष प्रकट किया।
No Comment.