फिरोजपुर नमक में पेपर आउट करवाते केंद्र अधीक्षक को दबोचा
दस मिनट बाद ही पेपर को किया लीक
हरियाणा बोर्ड के उपाध्यक्ष ने की कार्रवाई
ख़बरहक़
नूंह/हरियाणा
सोमवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की कक्षा दसवीं अंग्रेजी विषय की परीक्षा के दौरान नूंह खंड के फिरोजपुर नमक स्थित परीक्षा केंद्र पर बोर्ड उपाध्यक्ष वीपी यादव ने परीक्षा आरंभ होने के दस मिनट बाद पेपर लीक करने के आरोप में केंद्र अधीक्षक को दबोचा है।
फिरोजपुर नमक परीक्षा केंद्र मेें परीक्षाओं के दौरान भारी अनियमिताएं सामने आ रही थी जिसके आधार पर सोमवार को यह बड़ी कार्रवाई की गई। इस बारे में पुष्टि करते हुए बोर्ड के बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर जगबीर सिंह ने बताया कि बोर्ड उपाध्यक्ष ने यह कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि केंद्र अधीक्षक अशोक कुमार तावडू खंड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सूंध में है भूगोल प्रवक्ता के पद पर तैनात है जोकि फिरोजपुर नमक के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में केंद्र अधीक्षक है। उन्होंने अपने स्कूल प्राचार्य को भी मोबाइल से भेजा पेपर भेजने के साथ वह यही पर नहीं रूका बल्कि अन्य कई जगहों पर पेपर को सर्कुलेट किया। इस बारे में बोर्ड उपाध्यक्ष ने इस बारे में केंद्र अधीक्षक से जानकारी ली। आरोपी केंद्र अधीक्षक को मौके से पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया है। बोर्ड के आला अधिकारियों के अलावा पुलिस टीम भी अपने स्तर पर जांच में जुटी हुई है। वहीं पेपर लीक करवाने के आरोप में पकड़े गए केंद्र अधीक्षक को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लाकर सदर थाने में बंद कर दिया। जहां पर देर शाम तक उनके परिजनों की भीड़ लगी है। पुलिस गिरफ्त में आने के बाद केंद्र अधीक्षक को अपनी गलती का अहसास हुआ। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। इस बारे में हरियाणा बोर्ड के चेयरमैन जगबीर मलिक ने बताया कि नकल करवाने वालों के खिलाफ उनका अभियान जारी रहेगा।
एक घंटे तक चलती रही कार्रवाई :
बोर्ड उपाध्यक्ष ने इस दौरान फिरोजपुर नमक परीक्षा केंद्र पर अपनी कार्रवाई के दौरान एक घंटे केंद्र अधीक्षक अशोक कुमार से एक घंटे तक लगातार पूछताछ की। इसके बाद मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी के अलावा नूंह सदर थाना प्रभारी को बुलाया। बोड्र उपाध्यक्ष ने इस दौरान पाई गई भारी अनियमिता के कारण उन्होंने रिलीव कर दिया। उनके स्थान पर अन्य को केंद्र अधीक्षक नियुक्त किया है।
No Comment.