दसवीं का पेपर देने जा रहे दो दोस्त छात्रों की सडक़ दुर्घटना में दर्दनाक मौत
रेवासन पुल की और से आ रहे ट्रक ने दोनों को मारी टक्कर
यूनुस अलवी
नूंह :
सोमवार को गुरुग्राम अलवर हाइवे पर केएपसी के रेवासन टोल से आ रहे एक ट्रक ने पेपर देने जा रहे दो छात्रों की बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक छात्रों की पहचान मुरसलीम पुत्र रहमुद्दीन व तालीम खान पुत्र अहमद निवासी गांव सांचोली खंड सोहना जिला गुरुग्राम के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों छात्र अपने गांव से नूंह में बोर्ड की परीक्षा के पेपर देने के लिए आ रहे थे लेकिन जैसे ही वह केएपसी पुल के पास गुरुग्राम अलवर हाइवे पर पहुंचे तो रेवासन टोल की और से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें सामने से जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे उन दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले की सूचना पाकर रोजका मेव थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नूंह सीएचसी में पहुंचाया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रक को भी अपने कब्जे में ले लिया। लेकिन मौके पर फायदा उठाकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। रोजका मेव थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों शवों का सीएचसी में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है उन्हें क्या पता था कि उनके बच्चे पेपर देकर घर वापिस ही नहीं लौटेंगे। परिजनों ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
No Comment.