एसपी वरुण सिंगला ने पुलिस कर्मचारियों को कराया दंगा रोधी अभ्यास –
यूनुस अलवी
मेवात
एसपी वरुण सिंगला, पुलिस अधीक्षक नूंह ने पुलिस लाईन नूंह में सोमवार को परेड के दौरान जिला नूंह पुलिस के पुलिस कर्मचारियों को कराया दंगा रोधी अभ्यास –
माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के आदेशानुसार कराया दंगा रोधी अभ्यास –
पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार जिला पुलिस नूंह से प्राप्त जानकारी अनुसार आज दिनांक 04.04.2022 को माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के आदेशानुसार श्री वरुण सिंगला, पुलिस अधीक्षक नूंह ने सोमवार को पुलिस लाईन नूंह में होने वाली जरनल परेड के दौरान जिला नूंह के पुलिस कर्मचारियों को दंगा रोधी अभ्यास कराया ।
परेड व दंगा रोधी अभ्यास के बाद पुलिस अधीक्षक नूंह ने थाना, चौकी व स्टाफों की सरकारी गाडियों के रख- रखाव आदि का बारीकी से निरीक्षण किया व पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं को मध्य-नजर रखते हुये अर्दली कक्ष लगाकर करीब 20 पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया तथा रमजान व नवरात्रों के पर्व को मध्य-नजर रखते हुये परेड में मौजूद सभी पुलिस कर्मचारी/अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिये ।
No Comment.